ऐसा ही एक रिश्ता हमारा
ऐसा ही एक रिश्ता हमारा
भाई बहन का ये रिश्ता अनोखा
हैं सबसे प्यारा, सबसे न्यारा
उम्मीदों के भँवर में एक
दूसरों को इन्हीं ने संभाला
तपता हैं जो बारह महीनों
प्रेम, त्याग, निस्वार्थ रूप में
उसी रिश्ते का नाम हमारा
भाई बहन का ये रिश्ता अनोखा
है सबसे प्यारा, सबसे न्यारा
एक दूसरोंं की खुशी में
खुद की खुशियों को इनने निहारा
ऐसा ही एक रिश्ता हमारा।
