STORYMIRROR

Vivek Kumar

Inspirational

4  

Vivek Kumar

Inspirational

अच्छा लगता है

अच्छा लगता है

1 min
366


शिक्षक हूं शिक्षा देना अच्छा लगता है

बच्चों से हर पल रु-ब-रू होना अच्छा लगता है

उनकी मनमोहक बातें,निश्छल भाव

हरकतें, तुतलाती बोली,नटखटपन

अच्छा लगता है

शिक्षक हूं शिक्षा देना अच्छा लगता है

कच्चे मिट्टी के घड़े बनाना अच्छा लगता है

उलझे को हर पल सुलझाना अच्छा लगता है

बच्चों संग बच्चे बन जाना अच्छा लगता है

उनकी मधुर गुंजन सुनना अच्छा लगता है

बच्चों के कौतूहल का अंग बन जाना ,

पास आकर उनका हमसफर बन जाना

गिड़ते को ऊपर उठाना,दूर को पास बुलाना

 संग सभी के घुलमिल जाना,

चहलकदमी में साथ निभाना अच्छा लगता है

पुष्प की माला,ज्ञान की शाला

अच्छा लगता है

शिक्षण कार्य करना,सहयोगियों का,

 साथ देना लेना अच्छा लगता है

अजीबो गरीब बातों को सुनना

चेहरे पर हल्की मुस्कान देखना ,

चेतना सत्र में सहभागी बनाना

वर्ग कक्ष में बातों को गढ़ना

कौतूहल का मर्म समझना अच्छा लगता है

खाली वक्त में खुद से बातें करना

चॉक,डस्टर,श्यामपट्ट से तालमेल बिठाना

शब्दों का जाल बिछा कर,बातों को मानक भाषा में समझाना

अंतिम घंटी में कतारबद्ध खड़े होना

बच्चों के लिए बांटे जोहना अच्छा लगता है

शिक्षक हूं शिक्षा देना अच्छा लगता है

शिक्षक हूं शिक्षा देना अच्छा लगता है।।

      


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational