STORYMIRROR

Nitu Mathur

Abstract

4  

Nitu Mathur

Abstract

अभिव्यक्ति

अभिव्यक्ति

1 min
217

थी घुटन मन में ...तो बही आंख से धारा

घुटी जो बदली.. तो बरसी..भीगो दी धरा,


 नम पलकें, गीला सीला सा ये तन

सांस खींची खींची सी, विचलित मन,


हर चीज को प्रहार से ही चमकती है,

कोयला अग्नि से ही हीरा सा दमकता है,


और तो और घर बनाने के लिए भी

भू को गर्भ तक खोदना पड़ता है,


तात्पर्य-- सीधा सरल एवं पारदर्शी है...


हर नई सोच, कठोर अनुभव से जनमती है

ठोकर खाते खाते ही पन्नों पे बन के स्याही उभरती है,


लिखते लिखते फ़िर कलम भी साथ निभाता है

बन के अभिव्यक्ति किताब पे छप जाता है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract