आत्मविश्वास से सब कुछ जीता जाता है?
आत्मविश्वास से सब कुछ जीता जाता है?
दिमाग को ठंडा रखिए गर्म करने से
अच्छे से अच्छा काम बिगड़ जाता है
लोहा ठंडा रहने पर मजबूत रहता है
गर्म होने पर उसे किसी भी आकार में डाल दिया जाता है
हमेशा सच्चाई से दोस्ती रखनी चाहिए पैसे से नहीं,
क्योंकि छोटा आदमी बड़े मौके काम आ जाता है
और बड़ा आदमी छोटी सी बात पर औकात दिखा जाता है
कहते है कि झूठी कसमें खाने से कोई मर जाता है,
मरने का तो पक्का पता नहीं लेकिन किसी का विश्वास जरूर मर जाता है ।
लीडर वह होता है जो मुश्किल रास्ते पर
पहले खुद चल कर दिखाता है ,
मैदान की हार जीत का कुछ पता नहीं लेकिन
आत्मविश्वास से सब कुछ जीता जाता है।