STORYMIRROR

Lili Panda

Abstract Fantasy

4  

Lili Panda

Abstract Fantasy

आसमान

आसमान

1 min
255

जो प्रकृति से प्रेम करते है,

वो अश्मान को हर एक सराह से प्यार करते है ।

आसमान का फीकी सफेद होना पसंद है और गाढ़ा नीला

उसका रंग कोहरा हो या कोयला जितना काला वह पसंद है 


 उसमे एक अकेला सूरज का होना भी अच्छा लगता है

और एक अकेला चन्द्रमा 

उसमे अरबो तारे का होना अच्छा लगता है और उसका कारवां भी 

 उन्हें असमान में भरे हुए बदल भी पसंद है और उसका खालीपन भी

उसका दिया हुआ दिन का तपिश को सहन करना पसंद है

और रात के शितिलता को अपनाना भी,


आसमान की और देखते हुए हस्ते है और आँशु छलकाते भी है

 उस असमान का छूना भी पसंद करता है और उसका दुर रहना भी 

उसमे रब को देखते हुए रब से शिकायतें भी करते है

और जी भरके दुखड़ा भी सुनाते है।

 कितना अजीब है ना, वो खुद में आसमान जितना प्यार देखते है

और आसमान जितना दर्द 

जो अश्मान को चाहता है, वो अश्मान को हर एक सराह से प्यार,

और पसंद करता है और आप ?


Rate this content
Log in

More hindi poem from Lili Panda

Similar hindi poem from Abstract