आरती श्री मोबाईल जी की !
आरती श्री मोबाईल जी की !
मोबाईल जी-----
बड़ा सुख दीना
तेरे ऐपों ने बड़ा सुख दीना ।
यह बोरियत भगाये
टाईम पास भी कराये और
दुनिया भी दिखाये
इसने आसां कर दिया जीना--
बड़ा सुख दीना ---बड़ा सुख दीना
मोबाईल जी---
तेरे ऐपों ने बड़ा सुख दीना ।
फेसबुक मुझको खूब रास आती है
रिश्तेदारी /आफिस की खबर व्हटसअप पे मिल जाती है ।
मैं भूला, अखवार टी. वी.
अब कहते हैं सभी
सारा संसार घर कर दीना
बड़ा सुख दीना ---बड़ा सुख दीना
तेरे ऐपों ने बड़ा सुख दीना
मोबाईल जी बड़ा सुख दीना ।
फेस ऐप पे बूढ़ा जवान हो जाता है
कैसे दिखूंगा बूढ़ा होकर नज़र आ जाता है
क्लीन शेव को मूंछें लगाये
काला गोरा इसपे हो जाये
इस ऐप ने शीशा छीना
बड़ा सुख दीना..
मोबाईल जी..
तेरे ऐपों ने बड़ा सुख दीना ।
मौसम का सारा हाल पता चल जाता है ।
जी पी आर एस रास्ते खूब याद दिलाता है
ऐमाजोन पे सस्ता सामान मिल जाता है
रैस्टोरैंट में क्या है खास मोबाईल बताता है
बाजार निर्भर इस पे
इसी पे मार्डन जीना
बड़ा सुख दीना
तेरे ऐपों ने बड़ा सुख दीना
मोबाईल जी बड़ा सुख-।
अखबार वालों ने भी अपना ऐप बना लिया है
टी. वी. एंकरों ने इसको ठिकाना बना लिया है
लाईव वीडियो वालों ने जमाना दीवाना बना लिया है
नाच, गाना,बजाना इसपे
देखे जमाना नई चीजें इसपे
इसने राणो को रानू मंडल कर दीना...
बड़ा सुख दीना ..बड़ा सुख दीना
मोबाईल जी तेरे ऐपों ने-
गूगल दुनिया के दर्शन कराता है
लिख के पंहुच नहीं पाता कहीं जो,
वो बोल के पंहुच जाता है
कैमरा सैल्फियां खींचे
रेडियो एफ एम सुनाये
यू टयूब ने हर एक को चैनल दे दीना
बड़ा सुख दीना
तेरे ऐपों ने बड़ा सुख दीना
मोबाईल जी --
ले हाथ तुझको रोता बच्चा चुप हो जाता है
बड़ा छोटे को मोबाईल का लालच दे काम कई करवाता है
जिसे देखो वो शख्स 4 जी से लैस आता है
तुझे बाबा भी चलाये
तुझे अम्मा भी चलाये
तूने दीवाना सबको कर दीना
तेरे ऐपों ने बड़ा सुख दीना
मोबाईल जी बड़ा सुख दीना ।
पैसे का लेन-देन सब तुझपे हो जाता है
चाय समोसे वाला भी पे टी एम चलाता है
विजली , पानी का विल भी ऐप पे भरा जाये
लेन देन तुझ पे हो जाये
तूने बटुये का स्थान छीना
बड़ा सुख दीना .. बड़ा सुख दीना
मोबाईल जी तेरे ऐपों ने बड़ा---
सुना है अब तो 5 जी आने वाला है,
आकर नये नये कमाल दिखाने वाला है
तेरी महिमा अपरम्पार ,तूने घड़ी ,
कैमरे,रेडियो,टी.वी. का ताज छीना
बड़ा सुख दीना. ..बड़ा सुख दीना
मोबाईल जी तेरे ऐपों ने बड़ा सुख दीना ।
