आओ दिवाली मनाएं
आओ दिवाली मनाएं
जगमग ज्योत दिवाली की
फसलें उगी खुशहाली की
जन जन रहे चित्त प्रसन्न
मन में ना रहे दुविधा प्रश्न
मंगलमय त्योहार की रौनक
आंगन सुंदर रंगोली दमक
पहनें रेशमी रंगीन परिधान
स्नेह सुगंध मंद मुस्कान
चमके नभ उजले धरा यूं
झिलमिल रोशनी झालर से
दीप्ति सा दमके हर मुख
करें आभार अंतर्मन से
अपना और अपनों का
हर पल सर्व मान बढ़ाएं
हाथ बढ़ाकर गले मिलें
प्रीत का उपहार पहुंचाएं
मिल जुल कर खुशियां मनाएं
आओ हम दिवाली मनाएं
आओ दिवाली मनाएं...
