STORYMIRROR

Harjinderkaur Narang

Inspirational

4  

Harjinderkaur Narang

Inspirational

आओ बच्चों तुम्हें दिखाए

आओ बच्चों तुम्हें दिखाए

1 min
207

आओ बच्चों तुम्हें बताएं बातें हिंदुस्तान की

इस मिट्टी से तिलक करो यह मिट्टी है बलिदान की

वंदे मातरम वंदे मातरम

इस मिट्टी से भगत सिंह ने माथे तिलक लगाया था

इंकलाब जिंदाबाद का नारा जो लगाया था

जनता के मन में आजादी का जोश जगाया था

मैदान-ए-जंग में वो कफन बांध कर आया था

चूम लिया था उस रस्सी को लिया जिसने उसकी जान ली

इस मिट्टी से तिलक करो यह मिट्टी है बलिदान की

वंदे मातरम वंदे मातरम 


सुभाष चंद्र बोस भी आए जंग के मैदान में

खून के बदले आजादी दूंगा लाए थे पैगाम में

चंद्रशेखर गंगाधर तिलक जवाहर भी आए मैदान में

अंग्रेजों के मुँह से न सुने कुछ भारत की शान में

इन नेताओं ने संभाली आजादी की कमान थी

इस मिट्टी से तिलक करो यह मिट्टी है बलिदान की

वंदे मातरम वंदे मातरम


गांधी जी भी सपना लेकर आए थे आजादी का

अहिंसा का मार्ग उनका स्वदेशी का नारा था 

अंग्रेजों को थी धूल चटाई जब उतरे मैदान में

देने वालों ने दे दी कुर्बानी भारत की आन में

जब आई थी बात भारत के मान की

इस मिट्टी से तिलक करो यह मिट्टी है बलिदान की

वंदे मातरम वंदे मातरम

          


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational