आइसक्रीम पार्लर वाली लड़की
आइसक्रीम पार्लर वाली लड़की
आओ सखियों एक बात बताऊं
बीते समय की बात बताऊं ।
एक नया सॉफ़्टी आइस क्रीम मशीन लगा
हमारे जनता स्टोर मार्केट में
हम तो बहुत खुश हो गए पहुंच गए।
हम सब सॉफ़्टी आइस क्रीम मशीन की
मुलाकात लेने अपने टोले के संग।
बहुत मजा आया
सब ने जमके आइसक्रीम खाया ।
हम जब निकलने ही वाले थे।
तब हमने देखा एक प्यारी सी परी।
सुंदर सी सजी नीली आंखों वाली।
यही कोई छह-सात साल की प्यारीसी बाला होगी
हमारा मन तो वहीं ठहर गया।
एक मुस्कुराहट दे मारी।
खोजी मन था ना कहां से आई होगी
सुंदर बाला किसकी है यह है परी ।
पता लगाने को मन डोला।
क्योंकि वह अपनी मां के साथ आई।
हमने उसको देखा पहली बार ।
बहुत बेमन से वापस अपने घर गए ।
दूसरे दिन क्या देखती हूं बड़ा आश्चर्य ।
अहो विचित्रम ।
वह हमारी हाय हेलो वाली दोस्त के संग
आई मेरे घर ।
देख मेरा मन हर्षाया।
बहुत प्यारी प्यारी बातें करती थी
मनभर खेला उसके संग
मधुर यादें दे गई जिंदगी के संग।
2 दिन में वह वापस चली गई
अपनी मां के संग।
वापस उससे मिलना नहीं हुआ ।
छोटी सी प्यारी सी नन्ही सी गुड़िया ।
नीली आंखों वाली एक टांग से फाटक पर झूलती
हल्की आसमानी सुंदर सी फ्रिल वाली फ्रॉक पहनी हुई गुड़िया।
मेरी आंखों में मन में बस गई ।
आज आइसक्रीम पार्लर की दोस्त वापस याद आ गई।
दोस्त मैंने मन से मिलना चाहा
, तो वह मेरे पास आ गई।
आज नीली आंखों वाली गुड़िया
मुझको फिर याद आ गई।
