STORYMIRROR

Aditya Chauhan

Inspirational

4  

Aditya Chauhan

Inspirational

आह्वान गीत - नीरज चौहान

आह्वान गीत - नीरज चौहान

1 min
747

प्रेम के तू गीत छोड़ 

भर तू अब ऐसी हुंकार 

प्रस्तर शिला भी चूर हो

कुछ यूं हो तेरा प्रहार


जात- पात हिंसा का दानव  

लील रहा समस्त समाज 

अधर से हटाकर वंशी

 रण का शंख बजा तू आज 


सत्य ,अहिंसा और प्रेम 

मनु की सीख, मानवता का अंश है 

क्या करें फिर कृष्ण यदि सामने 

हिंसक -प्रवृत्ति का कंस है 


शांति न्याय व समानता का

धवल -ध्वज फहराना है 

दानव से फिर मानव का 

शक्ति संग्राम कराना है 


असहाय- सी धरा ब्रह्मा की 

कर रही है याचना 

भूलकर सभी राग -द्वेष 

हो अहिंसक समाज की संरचना।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational