आधा अधूरा
आधा अधूरा


आधा अधूरा प्रेम ,
उम्र पूरी ले जाता है ।
सवाल आने और जाने का नहीं,
आकर भी कोई अधूरा, कैसे रह जाता है ?
वक्त को नजाकत ही नहीं प्रेम की,
तुम शिद्द्त से करो
या मुद्दत से ,
पर्वत सा इंसान भी
यहां , नदियों सा बहा दिया जाता हैं ।
आधा अधूरा प्रेम ,
उम्र पूरी ले जाता है ।
सवाल आने और जाने का नहीं,
आकर भी कोई अधूरा, कैसे रह जाता है ?
वक्त को नजाकत ही नहीं प्रेम की,
तुम शिद्द्त से करो
या मुद्दत से ,
पर्वत सा इंसान भी
यहां , नदियों सा बहा दिया जाता हैं ।