Become a PUBLISHED AUTHOR at just 1999/- INR!! Limited Period Offer
Become a PUBLISHED AUTHOR at just 1999/- INR!! Limited Period Offer

VIPIN KUMAR TYAGI

Inspirational

3  

VIPIN KUMAR TYAGI

Inspirational

21 दिन के लॉक डाउन के 12 दिन

21 दिन के लॉक डाउन के 12 दिन

4 mins
265


इक्कीस दिवसीय लॉक डाउन का पहले दिन की शुरुआत अपने फिटनेस कार्यक्रम योगा आदि से शुरुआत कर अपने कार्यालय के कार्यों को घर से पूरा किया,

फिर अपने छात्रों का प्राथमिक कक्षाओं का रिजल्ट घोषित कर स्टोरी मिरर पर कविता लेखन बसंत ऋतु का आगमन को अपलोड करअपना पहला दिन अच्छे से परिवार के साथ घर पर बिताया,

दूसरे दिन की शुरुआत भी फिटनेस कार्यक्रम से कर अपना कार्यालय का कार्य घर से पूरा किया,

फिर छात्रों को ऑन लाइन कोर्स स्वयम, दीक्षा,निष्ठा, एनसीईआरटी,एनआईओएस आदि की जानकारी दी तथा सरकार के फिट इंडिया कार्यक्रम के लिए छात्रों को प्रेरित कर दूसरा दिन भी अच्छे से परिवार के साथ घर पर बिताया,

तीसरे दिन की शुरुआत भी फिटनेस कार्यक्रम से शुरू कर अपने कार्यालय के कार्यों को पूरा कर कक्षा 6से 8 तक का रिजल्ट घोषित किया,

फिर छात्रों को ई पाठशाला की जानकारी देकर माई जीओवी डॉट इन पर ज्वॉइन वार अगेंस्ट कोविद 19 को ज्वाइन कर तीसरा दिन भी परिवार के साथ अच्छे से घर पर बिताया,

चोथे दिन की शुरुआत भी फिटनेस कार्यक्रम से शुरू कर अपने कार्यालय के कार्यों को घर से पूरा किया,

उसके बाद एम बी आर यू से पाठयक्रम लेट्स अस ब्रेक चैन ऑफ कॉविद 19 पूरा कर सर्टिफिकेट प्राप्त किया तथा फेसबुक व ट्विटर पर जागरूकता मैसेज देकर अपने परिवार के साथ यह दिन भी घर में अच्छे से बिताया,

पांचवे दिन की शुरुआत भी मैने अपने फिटनेस कार्यक्रम से कर अपने कार्यालय के कार्यों को घर से पूरा किया,

आज के दिन मुझे वी डब्ल्यू पी एफ द्वारा अपना गुडविल एंबेसेडर बनाया गया उसके बाद मैंने स्टोरी मिरर पर कविता कोरोना को हराना है लिखकर पांचवा दिन भी अपने परिवार के साथ घर पर रहकर अच्छे से बिताया,

छठे दिन की शुरुआत में मैंने अपने फिटनेस कार्यक्रम से शुरू कर अपने कार्यालय के कार्यों को घर से पूरा किया,

फिर मैंने अपने वित्तीय वर्ष के कार्यों को निपटाया तथा फिर मैंने अपने छात्रों के लिए कोरोना को हराना का वीडियो बनाया तथा उसे यूट्यूब फेसबुक व ट्विटर पर अपलोड कर कोरोना को हराना है का संदेश दिया तथा छठा दिन भी अपने परिवार के साथ घर पर रहकर अच्छे से बिताया,

सातवे दिन की शुरुआत भी मैने अपने फिटनेस कार्यक्रम से शुरू कर अपने घर से ही अपने वित्तीय वर्ष के कार्यों को पूरा किया,

फिर मैने स्टे होम सेव लाइफ की ऑन लाइन शपथ लेकर स्टोरी मिरर पर कविता कोरोना को भगाना है अपलोड कर छात्रों को मैसेज भेजकर अपना दिन परिवार के साथ घर पर बिताया,

आठवें दिन की शुरुआत भी मैने अपने फिटनेस कार्यक्रम से शुरू कर अपने कार्यालय के कार्यों को घर से पूरा किया,

फिर घर से ही शिक्षकों के माध्यम से अपने शिक्षा सत्र की शुरुआत कर अपने छात्रों के लिए अपना वीडियो संदेश भिजवाकर अपना दिन परिवार के साथ घर पर बिताया,

नवे दिन की शुरुआत भी मैने अपने फिटनेस कार्यक्रम से शुरू कर अपने कार्यालय के कार्यों को घर से पूरा किया,

फिर मैने अपने छात्रों के ऑन लाइन पढ़ाई का मूल्यांकन कर शिक्षकों को निर्देश देकर व छात्रों को कक्षा 10 के बाद पाठयक्रम का चयन कैसे करे का वीडियो संदेश देकर अपना दिन परिवार के साथ घर पर रहकर अच्छे से बिताया,

दसवें दिन की शुरुआत भी मैने अपने फिटनेस कार्यक्रम से शुरू कर अपने कार्यालय के कार्यों को घर से पूरा किया,

फिर अपने छात्रों के ऑन लाइन शिक्षण का मूल्यांकन कर शिक्षकों को आवश्यक निर्देश देकर मेरी एक कविता 21 दिन के लॉक डाउन को अपलोड कर अपना वीडियो संदेश कक्षा 12 के बाद स्ट्रीम चयन कैसे करे को छात्रों को भेज अपना दिन परिवार के साथ घर पर ही रहकर अच्छे से बिताया,

ग्यारहवें दिन की शुरुआत भी मैने अपने फिटनेस कार्यक्रम से शुरू कर अपने कार्यालय के कार्यों को घर से पूरा किया,

फिर मैने अपने छात्रों के ऑन लाइन पढ़ाई का मूल्यांकन कर शिक्षकों को आवश्यक निर्देश दिए उसके बाद स्टोरी मिरर में एक कविता बचपन को अपलोड कर बीच में पढ़ाई छोड़ने वाले छात्रों को वीडियो संदेश देकर यह दिन भी अपने परिवार के साथ घर पर रहकर अच्छे से बिताया,

बाहरवें दिन की शुरुआत भी मैने अपने फिटनेस कार्यक्रम से शुरू कर अपने कार्यालय के कार्यों को घर से पूरा किया,

फिर मैने रविवार होने के कारण अपोलो मेडस्किल से ऑन लाइन कोर्स कोरोना से जानकारी व बचाव पूरा कर तथा स्टोरी मिरर पर कविता कोरोना वॉरियर्स व जल है कल है को अपलोड कर फाइट अगेंस्ट कोरोना कि शपथ लेकर अपना दिन परिवार के साथ घर पर रहकर अच्छे से बिताया,

मैने बारह दिन के लॉक डाउन स्टोरी मिरर पर हर एक दिन कविता लिखकर,फेसबुक ट्विटर पर हरदिन कोरोना जागरूकता मैसेज भेजकर,

बिना तनाव,बिना बोर हुए बारह दिन स्टोरी मिरर को धन्यवाद देकर की उसने अच्छा मंच दिया कहकर, बिताए।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational