STORYMIRROR

Piviyka india

Drama

3  

Piviyka india

Drama

2000 के नोट का स्वागत

2000 के नोट का स्वागत

1 min
284

दुनिया में हम आए हैं

ताजा ताजा सभी के मुंह से

निकला आजा आजा

500 -1000 को विदा किया


बड़ी-बड़ी लाइनें लगाकर मुझे पाकिट में लिया

जिसे मैं मिल गया वह इतराया

Selfie ली WhatsApp फेसबुक पर

स्टेटस अपडेट डाला


मिल गया मिल गया मिल गया मिल गया

जिसे मैं मिल गया वह बन गया लाला

गुलाबी रंग से मुझे बनाया

गांधी जी ने मुझे सजाया


जन्मदाता मोदी जी

धन्यवाद धन्यवाद

जैसे लाए सिरमोर बनाएं

देश जिंदाबाद जिंदाबाद


पर दोस्तों आप से मेरी एक इंपॉर्टेंट अपील है

ना करना मुझे दुखी

मुझे भी कालेधन में शामिल ना करना

वरना मेरी भी जल्दी उम्र हो जाएगी

अभी बच्चा हूं मुझे भी थोड़ा चलने दो।


Rate this content
Log in

More hindi poem from Piviyka india

Similar hindi poem from Drama