2000 के नोट का स्वागत
2000 के नोट का स्वागत
दुनिया में हम आए हैं
ताजा ताजा सभी के मुंह से
निकला आजा आजा
500 -1000 को विदा किया
बड़ी-बड़ी लाइनें लगाकर मुझे पाकिट में लिया
जिसे मैं मिल गया वह इतराया
Selfie ली WhatsApp फेसबुक पर
स्टेटस अपडेट डाला
मिल गया मिल गया मिल गया मिल गया
जिसे मैं मिल गया वह बन गया लाला
गुलाबी रंग से मुझे बनाया
गांधी जी ने मुझे सजाया
जन्मदाता मोदी जी
धन्यवाद धन्यवाद
जैसे लाए सिरमोर बनाएं
देश जिंदाबाद जिंदाबाद
पर दोस्तों आप से मेरी एक इंपॉर्टेंट अपील है
ना करना मुझे दुखी
मुझे भी कालेधन में शामिल ना करना
वरना मेरी भी जल्दी उम्र हो जाएगी
अभी बच्चा हूं मुझे भी थोड़ा चलने दो।
