STORYMIRROR

#रामराज्य

SEE WINNERS

Share with friends

दीपावली के शुभ अवसर पर, जब पूरा भारतवर्ष भगवान श्री रामचंद्र जी के वनवास समाप्त करने के बाद ,जब अयोध्या वापस लौटे तो सभी ने इस खुशी के मौके पर घी के दीपक जलाए।

आज पूरा देश दीपावली धूमधाम से मना रहा है, झूम रहा है, गा रहा है, मिठाई बांट रहा है। लेकिन भारत माँ आज भी भगवान श्री रामचंद्र जी के वापस आने के इन्तजार में पलकें बिछाये बैठी रो रही है, क्यूंकि वो भगवान श्री रामचंद्र जी के आदर्शों, शिक्षाओं, त्याग, मातृ प्रेम, पिता प्रेम, भ्रातृ प्रेम आदि अभी वापस नहीं आया है।

"रामराज्य" आज भी नहीं है।


"कहीं खोया कौशल्या का प्रेम कहीं राम का भाई प्रेम,

नहीं दिखता सीता माँ का त्याग नहीं भरत का भाई प्रेम।"


इस प्रतियोगिता के माध्यम से भगवान श्री राम के पद चिह्नों पर चलते हुये उनके आदर्शों को आत्मसात करने की शपथ लेते हैं एवं मानव जाति को प्रेरित करते हैं।


श्री राम के आदर्श

मातृ प्रेम

भ्रातृ प्रेम

पिता प्रेम

त्याग

मित्रता

दीपों का त्यौहार

भारत बने रामराज्य

दीपावली का सामाजिक महत्व


●यह प्रतियोगिता हर आयु के रचनाकारों के लिये है। आयुसीमा कोई मायने नहीं रखती।


●आपअपनीरचना कविता व कहानी किसी भी विधा में लिख सकते हैं पर रचना मौलिक, अप्रकाशित व अप्रसारित हो |


●शब्द संख्या रचनाकार के ऊपर है। हमारी तरफ़ से कोई प्रतिबन्ध नहीं है।


●कोशिश करें की आपकी रचना पर ज्यादा से ज्यादा लाइक कमेन्ट आयें क्योंकि प्रतियोगिता का परिणाम निर्धारित करने में आपके लेखन शैली के साथ - साथ यह भी एक मापदंड रहेगा ●आपके द्वारा भेजी गयीं रचनाएँ मौलिक होनी चाहिए। किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में सारा दायित्व प्रतिभागी का स्वयं होगा।


●प्रतिभागी अपनी नवीनतम फ़ोटो के साथ अपना संक्षिप्त परिचय (व्यवसाय, पत्र व्यवहार का पता व दूरभाषक्रमांक सम्मिलित हो) अपने स्टोरीमिरर की प्रोफाइल में अवश्य अपडेट करें।


●यदि रचना किसी भी दूसरे लेखक की कॉपी की हुई पाई जाती है तो स्टोरीमिरर की वेबसाइट से उसे डीलिट कर दिया जाएगा।


●अपनी कहानी या कविता में वर्तनीवव्याकरण का विशेष ध्यान रखें।कहानी मौलिक होनी चाहिए, आप किसी अन्य की रचना की नकल नहीं कर सकते।


● 2 हीविधाओं में रचनाएं स्वीकार की जाएँगी। कविता या कहानी।


●एक रचनाकार कितनी भी रचनाएँ प्रेषित कर सकता है।


परिणाम और पुरस्कार


●सभी प्रतिभागियों को स्टोरीमिरर की तरफ़से 100रूपए का शाप वाउचरऔर डिजिटल सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा।


नोट: रचना केवल प्रतियोगिता के लिंक पर ही जाकर प्रेषित की जानी चाहिए। प्रतियोगिता में भागीदारी पूर्णतः निशुल्क है।




Trending content