STORYMIRROR

Antariksha Saha

Others

3  

Antariksha Saha

Others

राम राज्य

राम राज्य

1 min
352

अजीब है यह दुनिया

जिन्होंने बात बैर की की, लोगों को बांटने की की

बात वह राम राज्य की करते है

जिनके बिरियानी खा कर हम लखनऊ की

नवाबी ठाठ के गुण गाते है

बात जब मज़हब की हो उनको मारने में हम

नहीं कतराते

बात रसूल की हो या उसूल की

हम समझौता नहीं करते

काफिर जो अंदर बसा है

बाहर उसको हम ढूंढ़ते

तेरा खुदा मेरा भगवान हम करते

एक ही रब के हज़ारों नाम हम जपते

बात जब देश को अंदर से खोखला करने वाली हो

राष्ट्रवाद का नाम लेते

तोड़ने वाले को जोड़ने की ज़िम्मेदारी हम देते

बात तो हम शांति की करते है

आस पास कहीं वह रहती होंगी

क्यों की भारत में जाती धर्म के नाम पर हज़ारों भारत

बस चुके है

शांति किसी लड़की का नाम ही होगा शायद

क्योंकि मुसलमान अमन या हिन्दू शांति को

हमने कब लव जिहाद के नाम पर मार डाला है


Rate this content
Log in