राम राज्य है प्यारा भारत
राम राज्य है प्यारा भारत
1 min
206
सत्य प्रतिज्ञां जय श्री राम की
जय जय जय हो पुरूषार्थ की
हुई उदित नया सूरज
झूम उठे संसार सारी
जय हो राम जय हो राम राज्य हमारी
रहे अखंड भारत वर्ष
अतीत रहे सर्व धर्म समन्वय कि आशा
आदर्श त्याग भाई चारा यहां हो
परंपरा संस्कृति समृद्ध हो हर एक भाषा।
