Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!
Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!

Pranav Abhyankar

Romance

4.8  

Pranav Abhyankar

Romance

जो तूने मुझको बख्शा था (Alt Lyrics : Main pal do pal ka shayar hun )

जो तूने मुझको बख्शा था (Alt Lyrics : Main pal do pal ka shayar hun )

1 min
762


Original Lyrics : मैं पल दो पल का शायर हूँ

Lyricist : Sahir Ludhianavi

Music : Khayyam

Singer : Mukesh

………….

My version title : जो तूने मुझको बख्शा था 

…………


जो तूने मुझको बख्शा था ,

वो क़र्ज़ अभी तक बाकी है ,

जीने मरने की हर रस्में , 

यूँ अदा से हमने अदा की है 


१)


अक्सर शामों से आजकल ,

तेरी बातें कर लेता हूँ ,

अपने हाथों की रेखा में ,

तेरे चेहरे गढ़ लेता हूँ ,


अब बेमतलब से लगते हैं ,

क्या दीन-ओ-धरम क्या शेर-ओ-सुखन ,

बेढंग बेढब से लगते हैं ,

क्या रंग-ऐ-चमन क्या अहल-ए-वतन , 


२)

कुछ मीठी कुछ कुछ खट्टी सी ,

यादों की गुल्लक साथ है ,

कुछ रह रह कर खनकती सी ,

वादों की चिल्हर साथ है ,


अब शौक़-ऐ-सुकून-ऐ-दिल नहीं ,

औ' दिल की कोई मंज़िल भी नहीं ,

क्या सोचें क्या खोया पाया ,

जब इसका कुछ हासिल भी नहीं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance