टेक्नोलॉजी का जमाना
टेक्नोलॉजी का जमाना
नया जमाना आया है
संग नई टेक्नोलॉजी लाया है।
जिंदगी को सरल बनाया है मगर फिर भी
आधुनिक टेक्नोलॉजी सब पर भारी है
जिसने बदली हमारी जिंदगी है।
सही दिशा में करो इसका उपयोग तो
यह टेक्नोलॉजी बहुत उपयोगी है।
मगर अगर गलत दिशा में करेंगे उपयोग
तो टेक्नोलॉजी विनाशकारी है।
इसीलिए विमला कहती है।
करो इसका उपयोग अच्छे कामों में ।
तभी होगा विकास हर क्षेत्र में।
क्योंकि इसके ऊपर भी एक ईश्वर की टेक्नोलॉजी चलती है।
जो कहती है अच्छे काम का अच्छा नतीजा है।
और बुरे काम का बुरा नतीजा है।
इसीलिए गीता के ज्ञान की तरह अच्छे कर्म करे जा
तो फल भी अच्छा ही मिलता है।
जिसको हम को भूलना नहीं चाहिए।
प्रगति के साथ ऊपर वाले को भी हमेशा याद करना ही चाहिए।
