ज़िन्दगी
ज़िन्दगी


ज़िन्दगी बहुत अधिक लम्बी
होगी यह तो हम नहीं कह सकते
लेकिन हाँ ! जितनी भी होगी
खूब शानदार होगी
ज़िन्दगी ने सिखाया था
दोस्ती का मतलब
दोस्ती ने सिखाया
ज़िन्दगी का असल मकसद
इसी कशमकश मे फँसककर
रहगए थे हम तो लेकिन
आज समझ आया
असल मतलब ज़िन्दगी का।