STORYMIRROR

seema singh

Inspirational

3  

seema singh

Inspirational

,,सत्य अटल है,,

,,सत्य अटल है,,

2 mins
148

कहानी अंधेरे उजालों की थी एक की तमन्ना निकलने की तो दूजे की ख्वाहीश डूब जाने की थी एक को मिला सहारा ज़माने का तो दुजे को तारों और जुगनुओं की बारत मिली,एक ने अपनी ज़रूरत को जताया तो दूजे ने अपनी ज़रूरत को घर घर जा रातों का साया बन फैलाया एक दूजे के सामने खड़े थे दोनों ही डट कर लगता था मुकाबला ये कभी खत्म होने वाला ना था और उनका ये मिलन भी सम्भवत: होने वाला ना था,वे दोनों ही खुदको बलशाली और शक्तिशाली समझ गुरूर से तने थे ना तो पहला ही झुकने को तैयार था और ना ही दूजा कैसे इन्हें कोई समझा पाता की मसला तो बस दोनों की महज़ ज़रूरतों का था कोई रास्ता सूझाये किसी को सूझता ना था तब एक जुगनू ने एक युक्ति लगाई विनती की अवस्था में दोनों के सामने वे जा खड़ा हुआ और कहने लगा हे महावरों अगर आप मेरा एक काम करो तो जानूँ की आप दोनों इस धरती पर सबसे ज़्यादा बलशाली और शक्तिशाली हो के अगर मैं मर जाऊं तो आप मुझे फिर से जीवित कर दें तो मैं मानूं के आपके जैसा इस धरती पर और कोई नहीं क्योंकि आप दोनों भी तो रोज़ ही मरते हो और रोज़ ज़िंदा होते हो जो की आपके वश में नहीं बस इतनी बात सुन उन दोनों का गुरुर एक पल में टूट गया और तब जाकर उन दोनों को ये बात समझ में आई की कोई किसी से ना तो बलशाली हो सकता और ना ही कोई किसी ज़्यादा शक्तिशाली बस बात है तो महज़ ज़रूरतों की इस धरती पर सिर्फ वही बलशाली और शक्तिशाली है जो दिखाई नहीं देता मगर उसके जीवन मरण के चक्रव्यूह का पही या निरंतर चलता आ रहा जो की इस ब्रह्मांड का ही अटल सत्य है ।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Inspirational