Chandresh Kumar Chhatlani

Inspirational

3  

Chandresh Kumar Chhatlani

Inspirational

सिर्फ चाय

सिर्फ चाय

1 min
5



"सवेरे गुड़िया के कारण देर हो गयी, बेटा होता तो तैयार होने में इतना समय थोड़े ही लगाता। दिन में भी इसी परेशानी से काम में गड़बड़ हो गयी और बॉस की बातें सुननी पड़ी, पूरे दिन में सिर्फ तीन बार चाय पी है, खाना खाने का भी वक्त नहीं मिला। अब ठंड इतनी हो रही है और गर्म टोपी और दस्ताने भी भूल गया।"

सर्द सांझ में थरथराते हुए अपनी इन सोचों में गुम वह जा रहा था कि अनदेखी के कारण उसकी मोटरसाइकिल एक छोटे से गड्डे में जाकर उछल गयी, और वह गिर पड़ा। हालाँकि ना तो मोटरसाइकिल और ना ही उसे चोट आयी, लेकिन उसके गुस्से में बढ़ोतरी होना स्वाभाविक ही था।


घर पहुँचते ही उसने गाड़ी पटक कर रखी, आँखें गुस्से में लाल हो रहीं थी। घंटी भी अपेक्षाकृत ज़्यादा बार बजाई। दरवाज़ा उसकी बेटी ने खोला, देखते ही उसका चेहरा तमतमा उठा।


लेकिन अपने पिता को देख कर बेटी उछल पड़ी और उसके गले लग कर कहा, "डैडी, आज मैंने चाय बनाना सीख ली। आप बैठो, मैं सबसे पहले आपको ही चाय पिलाऊंगी।"


और अचानक से उसके नथुने चाय की गंध से महकने लगे।

-०-


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Inspirational