सीखना है
सीखना है
किसी और को सुनने से पहले
अपने दिल को सुनना सीखो,
इस दिल को कभी धोखा मत देना
अपने नाजूक से दिल को संभालना सीखो।
दोस्तों को वक़्त तो दे दिए
परिवार को अपना वक्त देना सीखो,
दोस्तों के साथ बहुत खुश तो होलिये
अब परिवार के साथ खुश होना सीखो।
बहुत लोगों को संभाल लिए
अब खुद को संभालना सीखो,
प्यार तो कर लिया सबसे
अब खुद से भी थोड़ा प्यार करना सीखो।
थोड़ा प्यार करना सीखो।
पसंद नहीं
प्यार करना सीखो,
किसी के जिस्म पर नहीं
दिल पर मरना सीखो।