सच्चा प्रेम
सच्चा प्रेम
एक रात प्रेसिडेंट बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा ने सोचा की आज रूटीन से हट कर कुछ अलग करते हैं। तो उन्होंने निश्चय किया की चलो किसी रेस्टौरेंट में जा कर डिनर करके आते हैं। जिस रेस्टौरेंट में वो गए वो बहुत ज्यादा लगज़िरिय्स नहीं था लेकिन फिर भी घूमते – घूमते वो उसमें चल गए। जब वो वहां बैठे थे, तो इतने में उस रेस्टौरेंट के मालिक ने प्रेसिडेंट के सीक्रेट सर्विस से पूछा की क्या वो फर्स्ट लेडी मिशेल ओबामा से अकेले में बात कर सकता हैं। उन्होंने उसकी बात मानी और मिशेल ओबामा से परमिशन ली की इस रेस्टौरेंट का मालिक आपसे बात करना चाहता हैं।
जब उन्होंने उससे बात खत्म कर ली तो ओबमा ने मिशेल से पूछा की रेस्टौरेंट का मालिक उससे बात करने का इतना ज्यादा उतावला क्यूँ था, तो मिशेल ने बताया की जब वो 17 – 18 साल की थी तो वो (रेस्टौरेंट का मालिक) मिशेल से पागलों की तरह प्यार करता था। तो इस पर बराक ओबामा ने कहा “तो अगर तुम तब उस से शादी कर लेती तो आज तुम इस सुंदर से रेस्टौरेंट की मालकिन होती,” इतने में मिशेल ने जवाब दिया, “नहीं अगर मैंने उससे शादी कर ली होती, तो वो आज प्रेसिडेंट होता।
प्यार में एक दूसरे के प्रति आदर का भाव होना चाहिए, एक दूसरे को समझ सके ऐसी understanding होनी चाहिए, किसी भी वक़्त, कैसी भी सिचुएशन में एक दूसरे का हाथ थामे रखना चाहिए, बाते कभी खत्म नहीं होनी चाहिए। और इन्हीं सबसे प्यार बरकरार रहता हैं। और यही वो कुछ कारण हैं जिसने बराक ओबामा और मिशेल ओबामा के प्यार को एक उदाहरण बनाया हैं हम सभी के सामने। किसी भी चीज़ से पहले अपने प्यार को रखना। यही आदत प्यार को अमर कर देती हैं।
