Vinay Kumar

Inspirational

4  

Vinay Kumar

Inspirational

राखी का त्योहार

राखी का त्योहार

1 min
455


आता है हर बार ये,

राखी का त्योहार ।

राखी रंग बिरंग के,

सजे पड़े बाजार ।।


रंग-बिरंगी है छटा,

राखी है अनमोल ।

कीमत इसका प्यार है,

पैसों से मत तोल ।।


बहनों की रक्षा करना,

देती यह संदेश ।

भाई-बहन का जग में,

प्यार न होगा शेष ।।


भैया से बहन मिलने,

रहती आस लगाय ।

सावन का ये पर्व है,

कब यह मौसम आय ।।


बहना करती आरती,

तिलक लगा के माथ ।

फिर मुंह मीठा करती,

बांध के राखी हाथ ।।


कच्चा धागा बांध के,

बहना यूं हर्षाय ।

मेरी उमर तुझे लगे,

ईश्वर होय सहाय ।।


दुनियां की हर भाभियां,

सुन लो कान लगाय ।

ननदी का अधिकार है,

इस दिन नैहर आय ।।

 


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Inspirational