राबता
राबता
“अपनी जिंदगी का हर पल तुमको दे बैठे भूल से एक भूल कर बैठे, मोहब्बत से खमोखा की जंग कर बैठे”
एक रोज नलनी अपनी बालकनी पर खड़ी यूं ही चांद को निहार रही थी, चांद को यूं टकटकी लगाकर बस देखे जा रही थी, वो आंखों ही आंखों में चांद से अपने दिल का हाल वया कर रही हो,
अचानक मोबाइल पर अनजान शख्स का संदेश आता है, नलनी का ध्यान सिर्फ चांद की तरफ है, ऐसा लगता है नालनी इस समय चांद से बात करने के अलावा कोई और काम नहीं करना चाहती, मगर संदेश के बार बार आने से, नलनी परेशान हो रही थी।
’अरे एक बार रिप्लाई भी कर दो’(अंजान शख्स का संदेश)इतनी खूबसूरत स्माइल है, अब तो मुस्कुरा दो’
नलनी संदेश पढ़कर आश्चर्य में थी, की यह अंजान शख्स कौन है?
नलनी खुद को रोक नहीं पाई और गुस्से में रिप्लाई कर ही देती है,
“ देखिए मुझे यूं बार बार संदेश करके परेशान न करे, आपसे बात करने में मुझे कोई दिलचस्पी नहीं है”
अंजान शख्स कहता है, “ अरे एक बार बात तो सुन लो”
नलनी गुस्से में आग बबूला हो जाती है, “get the hell out of here, don’t massage me again, अरे! समझ में नहीं आता है आपको, नहीं करनी बात आपसे”
नलनी खीझ जाती है,
अंजान शख्स _सॉरी, आगे से आपको परेशान नहीं करूंगा, नलनी को अपनी ही कही बातों पर अफसोस होता, दो मिनट सोचकर फिर वो सॉरी का संदेश भेजती है,
अंजान शख्स, अरे! हमें आपकी माफी नहीं दोस्ती चाहिए, बोलिए मिलेगी?
नलनी_ ( देर रुककर जवाब देती है)हम तो एक दूसरे को जानते भी नहीं तो कैसे….?
अंजान शख्स _ लीजिए ये भी कोई बड़ी बात है, मेरा नाम पुनीत है आपके ही शहर का रहने वाला ही, निहायती शरीफ हूँ !
नलनी (हंसकर), काफ़ी मजाकिया किस्म के व्यक्ति है…
नलनी _बेशक और आप काफी दिलचस्प…
इस तरह दोनों की बातों का सिलसिला बढ़ता गया, एक दूसरे का नंबर भी मिल गया, दिन रात बातों का सिलसिला जारी रहा, महीनों बीत गए, उनकी दोस्ती को दिन पर दिन गहरी होती गई।
नलनी कहीं न कहीं पुनीत को पसंद करने लगी थी, नलनी ये बात पुनीत को बताना चाह रही थी,
“पुनीत मैं तुमसे कुछ कहना चाहती हूँ, ” नलनी पुनीत को संदेश करती है,
“हाँ कहो ना मैं तो सिर्फ तुम्हें ही सुनना चाहता हूं, क्या कहना है कहो” पुनीत का जवाब आता है।
नलनी मैं दिन रात सिर्फ तुम्हारे बारे में ही सोचती हूँ, हर वक्त मुझे सिर्फ तुम्हारा ही ख्याल रहता है, तुम क्या कर रहे हो, क्यों कर हो, हर वक्त उन्हीं बातों का ख्याल दिल में आता ही रहता है, मुझे तुमसे बात करना और सिर्फ तुम्हारी बात करना अच्छा लगता है, ऐसा लगता है मेरी जिंदगी तुम पर थम सी गई है, मुझे लगता है की मुझे तुमसे….
पुनीत_???? क्या लगता है तुम्हें?
नलनी _तुम ही बताओ ना ये क्या है, क्या तुम्हें भी ऐसा ही महसूस होता है जैसे मुझे हो रहा है, क्या तुम भी मेरे बारे में ऐसा ही सोचते हो जैसा मैं सोच रही हूँ? तुम मुझे कभी छोड़ कर तो नहीं जाओगे न?
पुनीत_ मैंने अपनी जिंदगी ही तुम्हारे नाम कर दी और तुम कहती हो की तुम्हें छोड़ कर तो नहीं जाऊँगा, मुझे तो डर है की तुम कही मुझे छोड़ के चली जाओ!
नलिनी पुनीत मुझे लगता की मुझे तुमसे प्यार…….अचानक दरवाजे पर दस्तक होती है, नलनी बाहर आकर देखती है तो उसकी मां होती है
“बेटी जरा बाहर तो आ, तुमसे कोई मिलने आया है, ”मां कहती है
नलनी बाहर जाकर देखती है तो एक 65 वर्षीय शख्स सादे लिबास में और 50 वर्षीय महिला बैठी हुई थी, सामने सोफे पर बैठे दोनों पति पत्नी नलनी को उम्मीद भरी निगाहों से देख रही थे, नलनी बेहद आश्चर्य में थी की आखिर ये दोनों है कौन,
यही हमारी बिटिया है, नलनी के तरफ इशारा करते हुए उसके पिता कहते है, नलनी _अपने पिता को इशारे में उन लोगों के परिचय पूछती है, मगर पिता बिना बताए इशारे में अंदर जाने का आदेश दे देते है, उधर नलनी भी जल्दी में होती है, उन बस को नजरंदाज करके अंदर चली जाती है,
कमरे में जाते ही तकिए के नीचे रखा फोन निकालती है, पुनीत के कई संदेश देख कर हैरान रह जाती है,
“कहा चली जाती हो, ऐसे न जाया करो, मुझे डर लगने लगता की कही मैं तुम्हें खो ना दूँ”
नलनी_ लेकिन हम तो यही है आपके पास, ऐसा कभी होगा, अच्छा तो बताओ हम कब मिल रहे है, मैं तुमसे मिलना चाहती हूँ, तुम्हें देखना चाहती हूँ,
पुनित _हम तो आपको रोज देखते है, रोज आपकी हंसी महसूस करते है,
नलनी_ वो कैसे?
पुनित_ अच्छा क्यों आपको यकीन नहीं हो रहा?
(दरवाजा पे दस्तक देता है)
“बेटी कल जल्दी उठना होगा हमें, बेहद जरूरी काम से बाहर जाना है” नलनी के पिता कहते है।
नालिनी सिर हिला कर अपनी मंजूरी दे देती है,
पापा के जाते ही फोन को जैसे ही निकालती है, तो फोन डेड हो चुका होता है,
अरे यार! …. सुबह ही बात करती हूँ, खुद से बात करती हुई।
अगली सुबह पापा की आवाज सुनकर जल्दी से अपने बिस्तर से उठती, जल्दी में अपना फोन घर पे ही भूल जाती है, ऑटो में बैठी नालनि जब अपना बैग खोलकर फोन खोजती है, तो फोन बैग में ना पाके मायूस हो जाती हैं,
“पता नहीं क्या सोच रहा होगा, परेशान तो नहीं हो रहा होगा, (एक मिनट रुककर) इसी बहाने अपने प्यार की गहराई का पता लगेगा”
ऐसा सोचते सोचते बह स्थान आ जाता है जहां उन सबको जाना था, नालनि जगह को देख कर आश्चर्य के थी क्योंकि उससे पहले वो उस जगह पर कभी नहीं आई, नदी का किनारा, चारों तरफ रेत ही रेत, एक शांत माहौल, दूर कुछ लोग धुंधले से नजर आ रहे थे, धीरे धीर पास जाती हैं तो देखती है की जिन लोगों की मुलाकात उनकी घर पर हुई थी, वही अनजाने शख्स पुरुष और महिला थे नलनी पूरी तरह आश्चर्य के थी की आखिर ये लोग है कौन और वह क्या कर रहें है, थोड़ा और नजदीक जाति है तो देखती है की वहाँ किसी हवन की प्रक्रिया चल रही थीं, उस हवन के पास पंडित जी अपनी अवस्था में बैठे हुए थे, नलनी पूरी तरह आश्चर्य में थी यही सोचती हुई अपने कदमों को बढ़ा रही थी की आखिर यह सब हो क्या रहा है? इन्हीं सब कशमकश के बीच नलनी के पिता उस पुरुष (जो उसे उसके घर पर मिले थे) से कहते है,” लिजिए ले आया मैं अपनी बेटी को”
नलिनी _ पापा ये सब क्या हो रहा है?
पुरुष_ ’आओ बेटी’ नलनी का हाथ पकड़ कर कहते है, नलनी हाथ झटककर बोलती है, ”ये सब क्या हो रहा कोई मुझे कुछ बतायेगा”?
पंडित मुहूर्त का समय नजदीक है, कृपया विधि शुरु करवाए, लड़की यहां भेजे, ” बेटी यहां आकार बैठो;”
नलनी_(अपने पापा के पास जाकर) पापा, यह सब क्या हो रहा है, आप खामोश क्यों है, कुछ बोलते क्यों नहीं?
पुरुष _बेटी मैं बताता हूँ, यह सब मेरे बेटे की आत्मा की शांति के लिए हो रहा है,
नलनी_ तो इसमें मुझे क्यू लाया गया है, मैं क्या कर सकती हूँ इसमें।
पुरुष_ बेटी, मेरा बेटा तुम्हें पसंद करता था, शादी का सपना देखता था तुम्हारे साथ, एक दिन अपने मन की बात बताने के लिए घर से निकला,बेहद खुश था, उसे क्या पता था की अगली सुबह उसे नसीब ही नहीं होगी, ख़ुशी में सुध बुध खोए जा रहा था की … रास्ते एक ट्रक से जा टकराया और उसकी वही मौत हो गई,
नलनी _ ओह!, यह तो बहुत ही गलत हुआ, लेकिन मैं आपकी इसमें मदद कर सकती हूँ ?
पंडित_क्युकी वो आज भी भटक रहा है, उसकी आत्मा को आज भी मुक्ति नहीं मिली है, उसे मुक्ति सिर्फ तुम्हारे हाथों से ही मिल सकती है, शांति पाठ, हवन, पिंडदान सब करवा कर देख लिया, उसे मुक्ति नहीं मिली
“बेटा सिर्फ तुम ही हो जो उसे आजाद कर सकती हो”
नलनी_क्या बकवास है ये, किस जमाने में जी रहे है आप लोग, इन सब के चक्कर में मत पड़िए, यह सब ठगने के जाल है..
और पंडित जी आप, कितने पैसे लिए इन बेचारे से, भाले भाले लोगों को खूब लूटते है आप जैसे लोग, सब पता है मुझे, एक काम करो मैं देती हूँ रूपए तुम्हें, बोलो कितने चाहिए,
इतना कहते कहते अचानक उसका पैर एक जमीन पर रखी तस्वीर से टकराता है, बोलते बोलते तस्वीर को उठती है और घुमाकर जैसे ही तस्वीर को उठती है, उसके पैरो के तले जमीन खिसक जाती है, लड़खड़ाते हुए शब्दों से पूछती है… ये …..ये…..
पुरुष _ यही तो मेरा बेटा है पुनीत (उसके हाथ से तस्वीर छुटती है और जमीन पे जा गिरती है)भरे हुए गले से कहती है, “ये नहीं हो सकता, ये सब झूठ है, मैं कल ही बात कर रही थी आप लोग को कोई भ्रम हुआ है”
पुरुष 3 महीने पहले 27 अक्टूबर को, मेरा बेटे की मौत हो चुकी थी,
तब नलनी को याद आता है 28 अक्टूबर रात 12 बजे उसका संदेश आने शुरू हुए, नलनी को सब समझ में आ जाता है।
पुरूष _ बेटी हमारी मदद करो (हाथ जोड़कर) नलनी पुरुष का हाथ पकड़कर इशारे में मदद की हामी भरती है,
नलनी _आपके पास इसका मोबाइल फोन होगा? जो वो यूज करता था।
पुनीत की मां_ हां, मैं ले आई हूँ, क्युकी पंडित जी ने बोला था की पुनीत की जुड़ी हर चीज पुनीत की आत्मा को मुक्ति दिलाने में सहायक हो सकती है, तो मैं उसका फोन ले आई,
नलनी _लाइए, ये आप मुझे दे दीजिए, मोबाइल हाथ में लेते ही नालनी इधर उधर देखने है, अचानक सामने पड़ा बड़ा सा पत्थर उठती है, और मोबाइल मरती है और तब तक मारती है जब तक उसके टुकड़े टुकड़े न हो गए, उन्हीं टुकड़ों को लेकर वापस हवन में बैठ जाती है,
नलनी टुकड़ों को देखकर अपने आँसुओं को रोक नहीं पाती, वो उन टुकड़ों में पुनीत का अधूरा चेहरा ढूंढती है, उसे उस हर वो याद कचोटती है जो उनसे पुनीत के साथ जीए थे, इसी बीच पंडित जी हवन संपन्न होने को कहते है,
पंडित_ बेटी, अब इन टुकड़ों को नदी में बहा दो…(नलनी चुपचाप अपने आंसू के साथ उन टुकड़ों को देख रही थी)
बेटी टुकड़ों को समुंदर में बहाने से ही प्रक्रिया सम्पन होगी, (नलनी बस उन टुकड़ों को देखे जा रही थी)
नलनी के पापा ये सब देख रहे थे, बह नलनी के नजदीक जाकर उसके कंधे पर हाथ रखकर कहते है,
“ बेटी जो है ही नहीं उसके लिए क्या दुखी होना, जिंदगी में ऐसे लम्हे भी आते है जिन्हें हमें अलविदा कहना होता है”
नलनी अपने पिता की बात को समझती है और सर हिला कर मंजूरी देती है, टुकड़ों को नदी में डाल देती है, नदी में टुकड़े को डालते ही टुकड़े नदी की लहरों में गुम हो जाते है, और नलनी अपने पुनीत को बहता हुआ छोड़कर वापस घर की तरफ चली जाती है…..


