STORYMIRROR

Ritu Shukla

Inspirational

2  

Ritu Shukla

Inspirational

पति का बटुआ

पति का बटुआ

1 min
554

जब मैं छोटी थी अक्सर देखा करती थी मां पापा के बटुआ से पैसा निकालती थी जब भी पैसे का काम लगता था।

धीरे धीरे मैं बड़ी हो गई और मेरी शादी हो गई, एक दिन मुझे पैसों की जरुरत लगी मैंने भी इनके बटुए से पैसे निकाल लिया पर मुझे उस दिन थोड़ा अजीब लगा, मैंने अपने पति से बात की,और कहा मैं भी आत्मनिर्भर होना चाहती हूं मैं अपने पति के बटुए से नहीं मैं अपने बटुए से पैसे निकाल कर खर्च करना चाहती हूं।

तब मेरे पति ने हंसते हुए कहा ये तो बहुत अच्छी बात है, मुझे इसमें कोई आपत्ती नही है, तुम जैसा चाहो वैसा करो, मैंने अपने पति को गले से लगा कर बोली धन्यवाद और निकल पड़ी।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Inspirational