STORYMIRROR

Vaishali 😇

Inspirational

2  

Vaishali 😇

Inspirational

परिस्थितियों को दोष देना

परिस्थितियों को दोष देना

2 mins
156

कुछ लोग हमेशा परिस्थितियों को ही दोष देते है। यह motivational story ऐसी है। जिसको सुनकर आपकी आंखें खुल सकती है। इस कहानी को जल्दी से जल्दी शुरू करते है।


काफी समय पहले की बात है। दोस्तों एक आदमी रेगिस्तान में फंस गया था वह मन ही मन अपने आप को बोल रहा था कि यह कितनी अच्छी और सुंदर जगह है।

अगर यहां पर पानी होता तो यहां पर कितने अच्छे-अच्छे पेड़ उग रहे होते और यहां पर कितने लोग घूमने आना चाहते होंगे, मतलब ब्लेम कर रहा था कि यह होता तो वो होता और वो होता तो शायद ऐसा होता। ऊपरवाला देख रहा था अब उस इंसान ने सोचा यहां पर पानी नहीं दिख रहा है। उसको थोड़ी देर आगे जाने के बाद उसको एक कुआं दिखाई दिया जो कि पानी से लबालब भरा हुआ था काफी देर तक विचार-विमर्श करता रहा खुद से फिर बाद उसको वहां पर एक रस्सी और बाल्टी दिखाई दी इसके बाद कहीं से एक पर्ची उड़ के आती है। जिस पर्ची में लिखा हुआ था कि तुमने कहा था कि यहां पर पानी का कोई स्रोत नहीं है। अब तुम्हारे पास पानी का स्रोत भी है। अगर तुम चाहते हो तो यहां पर पौधे लगा सकते हो

वह चला गया दोस्तों तो यह कहानी हमें क्या सिखाती है। यह कहानी हमें यह सिखाती है कि अगर आप परिस्थितियों को दोष देना चाहते हो कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन आप परिस्थितियों को दोष देते हो कि अगर यहां पर ऐसा हो और आपको वह सोर्सेस मिल जाए तो क्या परिस्थिति को बदल सकते हो।


इस कहानी में तो यही लगता है। कि कुछ लोग सिर्फ परिस्थिति को दोष देना जानते है। अगर उनके पास उपयुक्त स्रोत हो तो वह परिस्थिति को नहीं बदल सकते सिर्फ वह ब्लेम करना जानते है। लेकिन हमें ऐसा नहीं बनना है। दोस्तों इस कहानी से यह शिक्षा मिलती है कि अगर आप चाहते हो कि परिस्थितियां बदले और आपको अगर उसके लिए उपयुक्त साधन मिल जाए तो आप अपना एक परसेंट योगदान तो दे ही सकते है। और मुझे पूरा भरोसा है कि अगर आपके साथ ऐसी कोई घटना घटित होती है। आप अपना योगदान जरूर देंगे

यह कहानी आपको अच्छी लगी होगी अगर आप चाहते हो कि आपको ऐसी मजेदार कहानियां मिलती रहे तो आप बिल्कुल सही जगह पर है।


दोस्तों मैंने आपका ज्यादा समय खराब नहीं किया और इस motivational story को मैंने कम से कम शब्दों में समेटने की कोशिश की है जो कि मैं कर पाया अगर आपके

कोई सुझाव हो तो कमेंट के माध्यम से मुझे जरूर बताएं।


  शुक्रिया


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Inspirational