Passion of love
Passion of love
Chapter : - 1
Illegal Marriage
आज सिंहनिया फैमिली में बहुत खुशी का माहौल था आज उनकी . .बेटी की शादी हो रही थी . . . . . . . . . . . . . . . . . . . .
लेकिन उसकी मर्जी के खिलाफ , . . . . . . . . . .
उसके पापा ने ये शादी अरे नहीं नहीं शादी नहीं सौदा किया. . . . . . . . . .
था ऐसा भी नहीं था की काव्या उनकी सौतेली बेटी है . . . . . . . . . .
अपनी सगी बेटी की जिंदगी का सौदा किया था अशोक
सिंहनिया ने . . . . . . . . . . ( ये निवि मतलब काव्या के पापा है )
नीरज रॉय एक बहुत ही बेहूदा और बेशर्म इंसान हैं शराबी . . अमीर बाप की बिगड़ी हुई औलाद कह सकते हैं इसी के साथ अशोक सिंहनिया ने अपनी बेटी का सौदा किया था
5000000 में मिडिल क्लास फैमिली के लिए 5000000 भी बहुत होते हैं . . नीरज दिखने में ठीक-ठाक 5 फिट 11 इंच हाइट . .
खूबसूरत लड़की शादी के जोड़े में और भी ज्यादा खूबसूरत लग रही थी . . . . . . . . . .
जी लड़की कोई और नहीं हमारी काव्या है अब जानते काव्या की पर्सनैलिटी के बारे में . . . .
लंबे कमर तक आते हुए काले बाल कुदरती लाल होठ हाइट 5 फुट 7 इंच परफेक्ट बॉडी और बात कर इनकी उम्र की तो यह महज 18 साल की है इनके पिता इनकी शादी करवा रहे हैं . . . . . . . . . .
शादी के मेरून जोड़े में नव्या बला सी खूबसूरत कयामत लग रही थी इतनी खूबसूरत है कि चांद भी देखे तो खुद पर शर्म आ जाए . . . . . . . . . .
और दूसरी सिस्टर का नाम कोमल रायचंद इनकी भी शादी हो चुकी है इनके हस्बैंड का नाम कुबेर रायचंद है यह अच्छी कंपनी में काम करते हैं इनकी फैमिली भी अच्छी खासी रिच है इनकी कोई औलाद नहीं है शादी को 4 साल हो गए . . .
Babita ji क्या हुआ हो गई तैयार काव्या ये लेडी काव्या की मां है . . . . . . . . . .
हाँ मां 15 मिनट और निधि कहती है. . .
आपको तो पता है शादी वाले घर में तरह तरह की बात होती है . . . . . . . . .
दूसरी औरत : - हाँ तुम ठीक कह रही हो लेकिन हमें क्या जब उन्हें कोई problem नहीं है तो हमें क्या करना शादी एंजॉय करो . . . .
हाँ ये भी ठीक है पहली वाली लेडी कहती है , . . हमें क्या करना हम तो इंजॉय करेंगे खाएंगे पीएंगे आप चले जाएंगे. . . . . . . . . .
ऐसे ही 10 रंग के लोग 10 रंग की बातें कर रहे थे आखिर लोगों का काम ही है बोलना बोलेंगे नहीं तो उनका पेट नहीं भरेगा खाना हजम नहीं होगा. . . . . . . . . .
दूसरी तरफ एक आदमी लगभग 32 साल का नशे में धुत जिए कोई और नहीं नव्या का होने वाला पति है यह 32 का है और नव्या अठारह की आप लोग ही बताएं कोई मेल है इन दोनों का ऐसा ही 100 में से 50% केस में ऐसा ही होता है पैसों की लालच में अपनी बच्चियों का सौदा कर देते हैं घिन आती है मुझे इन लोगों से इस बात पर आपका क्या कहना है कमेंट करके जरूर बताना. . . . . . . . . .
नीरज बहुत तड़पाया है इस लड़की ने मुझे लेकिन मुझे क्या पता था इसका बाप लालजी निकलेगा इसने तो मुझे अपनी बेटी ही बेच दी अब काव्या हमेशा मेरे पास रहेगी. .. . और घिनौनी हंसी हंस देता है. . .
आज का चैप्टर यहीं खत्म होता है आपको कैसा लगा यह चैप्टर कमेंट करके बताना मुझे . . . . . . . . . .
क्या सच में होने वाली है काव्या नीरज की शादी जानने के लिए पढ़ते रहिए passion of love

