STORYMIRROR

Moons Feeling

Drama

4  

Moons Feeling

Drama

मोहब्बत

मोहब्बत

1 min
521

मुसाफिर था दो पल तेरी सोहबत में ठहरा तो लगा

मोहब्बत वाकई में मिजाज घुमा देती है

प्यार तो तू भी करती थी, और मेरा प्यार तो बेशुमार था

ऐ दिल्लगी करने वाली जाते-जाते माफ तो कर जाती


अब अलविदा मोहब्बत तेरे दर से उठकर जा रहा हूँ

बाहें फैलाए दो वक्त की रोटी नहीं,

तुझसे दो पल की मोहब्बत मांगी थी

अपने गुनाहों के लिए पर्दा नहीं,


अपने गुनाहों के लिए तुझसे माफी माँगी थी

अब मैं फ़कीर बन, ना जाने किस राह पर चल दिया हूँ

तेरे पुकारने से भी नहीं आऊंगा


अब तेरी याद भी आएगी ना तो किताब में लिखकर

तेरा नाम, बस आँसू बहा लूँगा

पर अब अलविदा मोहब्बत

तेरे दर पर लौट कर कभी नहीं आऊंगा।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Drama