कोरोना वायरस
कोरोना वायरस


शहर की आजकल अजीब सी एक कहानी है, फैल रहा है धीरे-धीरे पूरी धरती पर एक प्रकोप की तरह, कोरोना नाम है उसका, आजकल सब की जुबानी है लोग सहमे हैं। और अपने घर पर बैठे हैं ना जाने ,कब, कैसे ,किस के जरिए यह कोरोना उनको छू ले, इसी बात का डर है।सब बार-बार बस यही कहते हैं ,लोग बेरोजगार हो चुके हैं जो गरीब है मजदूर हैं वह भूखे मर रहे हैं ,लोग अपने शहर गांव परिवार से दूर हैं ,घर ना पहुंच पाने के लिए मजबूर हैं, धरती पर मानव संकट में है, लगता है ऊपरवाला अभी मगन है ,आप सब से निेवेदन है घर में रहें,थोड़ा मुस्कुराएं इस कोरोना से अपने आप को बचाएं , मिलकर बोलें नेवर गिव अप और इस कोरोना को हराएं!