STORYMIRROR

Moons Feeling

Inspirational

2  

Moons Feeling

Inspirational

कोरोना वायरस

कोरोना वायरस

1 min
242

शहर की आजकल अजीब सी एक कहानी है, फैल रहा है धीरे-धीरे पूरी धरती पर एक प्रकोप की तरह, कोरोना नाम है उसका, आजकल सब की जुबानी है लोग सहमे हैं। और अपने घर पर बैठे हैं ना जाने ,कब, कैसे ,किस के जरिए यह कोरोना उनको छू ले, इसी बात का डर है।सब बार-बार बस यही कहते हैं ,लोग बेरोजगार हो चुके हैं जो गरीब है मजदूर हैं वह भूखे मर रहे हैं ,लोग अपने शहर गांव परिवार से दूर हैं ,घर ना पहुंच पाने के लिए मजबूर हैं, धरती पर मानव संकट में है, लगता है ऊपरवाला अभी मगन है ,आप सब से निेवेदन है घर में रहें,थोड़ा मुस्कुराएं इस कोरोना से अपने आप को बचाएं , मिलकर बोलें नेवर गिव अप और इस कोरोना को हराएं!


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Inspirational