STORYMIRROR

Sameer Khan

Tragedy

3  

Sameer Khan

Tragedy

महान माता

महान माता

1 min
186

समय कितना बीत चुका ,

घर लौट के तू कब आएगा,

शाम ढलने वाली है, 

दीप तू कब जलायेगा,


तू ही मेरी आँखों का रौनक,

तू ही एक सितारा है,

जन्नत भी कोई दे दे मुझको,

फिर भी तू सबसे प्यारा है,


नभ से उतरी रानी कोई,

चाहे ईश्वर का ज्ञानी कोई,

पत्थर दिल करके मार जाऊंगी,

पर तुझे न किसी को दे पाऊँगी।


Rate this content
Log in

More hindi story from Sameer Khan

Similar hindi story from Tragedy