कंजूस करोड़ीमल
कंजूस करोड़ीमल
करोड़ीमल नाम का एक कंजूस व्यक्ति था। वह एक दिन नारियल खरीदने बाजार गया था। वहाँ उसने
एक दुकान पर नारियल की कीमत पूछी। नारियलवाले ने कहा- चार रुपये। करोड़ीमल ने जवाब दिया भैया मैं तो 3 रुपये ही दूंगा। नारियलवाले ने कहा- यहाँ से 1 मील जाने पर आपको 3 रुपये का नारियल मिल जायेगा।
करोड़ीमल ने सोचा एक रुपया बचाने के लिये मुझे एक मील चलकर जाना पड़े तो क्या बुरा है? वह चलते-चलते एक मील दूर पहुंच गया। वहाँ एक नारियल वाले की दुकान थी। करोड़ीमल ने नारियल वाले से पुछा- नारियल की कीमत क्या है? नारियलवाले ने कहा- 3 रुपये। किस बात के 3 रुपये? मैं तो 2 रुपये ही दूंगा।
नारियलवाले ने कहा- यहाँ से एक मील दूर जाने पर 2 रुपये में ही मिल जायेगा। 1 मील और आगे चला गया।
वहाँ जाने के बाद उसने दुकानदार से पूछा, कीमत क्या है? उसने 2 रुपये बताया तो करोड़ीमल ने कहा इतनी दूर चल कर आये हैं नारियल 1 रुपये में दो। दुकानदार ने कहा- क्यूँ 1रुपये भी खर्च करते हो सामने ही नदी है,
जाकर वहीं अपनी प्यास बुझा लो। करोड़ीमल खुश हो गया कि 1 रुपये भी बच गये।
