STORYMIRROR

Nand Lal Mani Tripathi pitamber

Inspirational Others

3  

Nand Lal Mani Tripathi pitamber

Inspirational Others

कलकत्ता प्रथम यात्रा (संस्मरण )

कलकत्ता प्रथम यात्रा (संस्मरण )

4 mins
10


भरत भारत आर्याब्रत सनातनीय बाहुल्य भू भाग जिसके सामजिक भौगोलिक परिवर्तन के जाने कितने दुःखद सुखद इतिहास है भारत सोने कि चिड़िया और विश्व मानवता का आदर्श एवं मार्ग दर्शक रहा  सनातनी समाज अति विनम्र एवं सहज रहा है जिसने भी जैसा चाहा सनातनी समाज को ढाला चाहे इस्लाम कि उत्पत्ति के साथ भारतीय संस्कृति धर्म पर कुदृष्टि प्रहार हो या वास्कोडिगामा के भारत आने के बाद पश्चिमी यूरोपिय देशों का भारत के प्रति आर्थिक आकर्षण दोनों कि परिणीति भारत कि गुलामी के रूप मे अतीत एवं इतिहास मे दर्ज है अशोक महान के द्वारा कलिंग युद्ध के उपरांत अहिंशा और शांति का मार्ग चुनने के बाद भरतीय समाज कि प्रतिरोधक अर्थात आत्म रक्षा कि शक्ति धीरे धीरे कम होते होते समाप्त होने लगी जिसके परिणाम स्वरूप हज़ारो वर्ष कि गुलामी भारत एवं भारतीय समाज को भोगनी पड़ी और भारत कि मूल संस्कृति भाषा एवं सामाजिक चरित्र आक्रांता संस्कृति संस्कार को आत्म साथ करता छोड़ता विकृत होने लगा जिसका परिणाम वर्तमान भारतीय सनातनी समाज है जिसे कभी पश्चात सभ्यता विकास का मूल सिद्धांत लगता है तो कभी सनातन अपनी संस्कृति उसे विश्व का मार्ग दर्शन करती प्रतीत होती है इसी द्वीपदीय सिद्धांत पर भारतीय समाज घूम रहा है एक सत्य भरतीय समाज मे अब तक अपरिवर्तनीय है वह है क्षेत्रीय सभ्यता संस्कृति जिसे किसी दौर मे कोई प्रभावित नही कर सका 

भारतीय क्षेत्रीय विरासत जिसने राष्ट्रीय स्तर पर सबसे अधिक प्रभावित किया उसमे पच्छिम बंगाल एवं बंगाली समाज है शिक्षा विज्ञानं कला साहित्य राजनीति लगभग सभी क्षेत्रों विधाओं मे  भारत को गौवान्वित किया है प्रभु पाद, मदर टेरेसा, रामकृष्ण परमहँस एवं स्वमी विवेकानंद जी,योगानंद जी,जे सी बसु, गुरुदेव रविंद्र नाथ टैगोर, चितरंजन गाँधी, नेता जी सुभाष चंद्र बोस रास बिहारी बोस, राजेंद्र लहिड़ी शब्द समय समाप्त हो सकता है लेकिन पच्छिम बंगाल एवं बंगाली समाज द्वारा भारत के निर्माण योगदान को बिसमृत नही किया जा सकता है! बचपन से मुझे बंगाल एवं बंगाली संस्कृति सभ्यता कि भव्यता दिव्यता बंगाल का दुर्गापूजा जो बंगाल से चल कर अब भारत के प्रत्येक चौराहो तक पहुंच चुका है

के विषय मे आपने गाँव के उन लोंगो द्वारा जो कलकत्ता कमाने जाते थे द्वारा बताया गया या मेरे परिवार के बुजुर्ग बाबा आदि के द्वारा मेरे बाबा आचार्य पंडित हँस नाथ मणि त्रिपाठी जी अक्सर कलकत्ता आपने एक मात्र शिष्य श्री राम जी क़े यहाँ जाया करते थे

 मेरे मन मे कलकत्ता जाने कि जिज्ञासा बचपन से ही हिलोरे मार रही थी अवसर मिला वर्ष 1979 मे मैने गार्डन रिच एंड शिप बिल्डर्स मे एक परीक्षा के लिए जाना पड़ा मेरे पिता स्वर्गीय वासुदेव मणि त्रिपाठी मेरे साथ थे

मुग़ल सराय रेलवे स्टेशन से दिन मे चार बजे जनता एक्सप्रेस से पिता पुत्र कलकत्ता के लिए रवाना हुआ दूसरे दिन दिन मे बारह एक बजे हाबड़ा जक्शन पर पहुंचे और होटल बंजारा मे जो हाबड़ा रेलवे स्टेशन के समीप ही है रुके!

दूसरे दिन सुबह दैनिक क्रिया स्नान ध्यान से निवृत्त होकर गार्डन रिच के लिए रवाना हुए धुप बहुत तेज थी बस मे उमस गर्मी से मुझे रास्ते भर उलटी आती रही खैर किसी तरह से गार्डन रिच एंड शिप बिल्डर्स पहुंचे निर्धारित परीक्षा दिया और बाहर निकल कर कलकत्ता घूमने पिता के साथ चल पड़े धर्मतल्ला कलकत्ता का मुख्य बाज़ार बिरला प्लेनेटोरियम  देखा सांपो का बगीचा देखा 

रेप्टाइल्स गार्डन और बहुत सी ऐतिहासिक एवं अविस्मरणीय सांस्कृतिक एवं राष्ट्रीय धरोहर आदि कलकत्ता क़े प्रथम भ्रमण के दौरान विक्टोरिया गार्डन कि मानवीय अश्लीलता जिसे देखने के बाद कोई भी बाहरी व्यक्ति शर्मसार हो जायेगा ज़ब मैंने इस संदर्भ मे लोगो से जानकारी प्राप्त कि तो चौकाने वाले तथ्य सामने आए लोंगो ने बताया कलकत्ता बहुत बड़ा एवं घनी आबादी का शहर है यहाँ सबसे अधिक संसस्या रहने कि है जिसके कारण प्यार का जगह समय नही उपलब्ध हो पता इसीलिए लोग समय सुविधा के अनुसार विकटोरिया पार्क जाते है और अपनी आवश्यकता कि पूर्ति करते है सच्चाई जो भी हो बताया लोगो ने यही सच! कलकत्ता प्रथम यात्रा के दौरान ज़ब मै आपने पिता के साथ सांय बस से लौट रहा बस मे बंगाली समाज के बंगाली भाषी ही बैठे थे गैर बंगाली मै और मेरे पिता ही थे शायद बात बात मे हम लोंगो के बगल बैठे एक महाशय ने कुछ पूछा उत्तर मैंने ही अंग्रेजी मे दिया जनाब मेरा उत्तर सुनते आग बबुला हो गए और तेज आवाज मे क्रोधित होते बोले आपको बंगाली बोलने नही आती आप बंगाली नही हो और जाने क़्या क़्या अनाप शनाप बोलने लगे सारे बस के लोग उन्हें समझाने जुट गए लोंगो ने कहाँ बच्चा है आया है किसी काम से कलकत्ता कम से कम ऐसा आचरण व्यवहार तो करो कि बाल मन पर बंगाल एवं बंगाली समाज के प्रति अच्छा प्रभाव पड़े इसी वात विवाद तनाव पूर्ण वातावरण मे हमारा स्टेशन आ गया हम आज तक यह सोचते है कि भारत इतने दिन गुलाम सिर्फ इसलिए रहा क्योंकि यहाँ सब कुछ है सिर्फ भारतीयता नही है जो तब भी प्रासंगिक था आज भी प्रामाणिक है और सकारात्मक प्रयास नही हुए तो भविष्य के बिघटन एवं गुलामी का पथ संस्कार है!!

बहुत सी घटनाओ या संस्मरण वर्णन करना सम्भव नही है जिसने इस प्रथम कलकत्ता यात्रा के दौरान प्रभावित किया एक संवली 

लड़की का भी दिखना मिलना जिसे वर्तमान बंगाल कि शेरनी कहता है बहुत विशेष स्मरण है जिसे माँ काली के काली घाट का

प्रभाव मना जा सकता है!!


नन्दलाल मणि त्रिपाठी पीताम्बर गोरखपुर उत्तर प्रदेश!!


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Inspirational