RAMESH ' SAGAR ' रमेश ' सागर '

Inspirational

4  

RAMESH ' SAGAR ' रमेश ' सागर '

Inspirational

कलाम को सलाम

कलाम को सलाम

2 mins
503


चमकना है गर सूरज की तरह जमाने में

दिनकर सा पहले जलकर तो देखिए...2


ख़्वाहिश है कि सच हों ख़्वाब हमारे

पहले सपनों को बुनकर तो देखिए...

चमकना है गर सूरज की तरह जमाने में

दिनकर सा पहले जलकर तो देखिए...


किसी को हरा देना आसान है बेहद

किसी की हार को कभी - जीत में बदलकर तो देखिए...

चमकना है गर सूरज की तरह जमाने में

दिनकर सा पहले जलकर तो देखिए...


सफलता की कहानियों से मिलता महज संदेश है

विफल किस्सों से कामयाबी के मन्त्र चुनकर तो देखिए...

चमकना है गर सूरज की तरह जमाने में

दिनकर सा पहले जलकर तो देखिए...


भविष्य तो नहीं पर आदतें बदलना है वश में हमारे

बदली आदतों के दम पे - भविष्य बदलकर तो देखिए...

चमकना है गर सूरज की तरह जमाने में

दिनकर सा पहले जलकर तो देखिए...


मेरी नजर में जवान और अनुभवी - बस दो लोग हैं जमाने में

इनकी खूबसूरती से - आप मिलकर तो देखिए...

चमकना है गर सूरज की तरह जमाने में

दिनकर सा पहले जलकर तो देखिए...


श्याम रंग को जाने क्यूँ बुरा कहते हैं लोग

श्यामपट्ट की रोशनी में कभी नहाकर तो देखिए...

चमकना है गर सूरज की तरह जमाने में

दिनकर सा पहले जलकर तो देखिए...


दोबारा असफल हुए तो - तुक्का कहेंगे पहली कामयाबी को लोग

फक़त आप - विश्राम से दूर रहकर तो देखिए...

चमकना है गर सूरज की तरह जमाने में

दिनकर सा पहले जलकर तो देखिए...


बरबाद करने नहीं आयी - कहती हैं कठिनाइयां हमसे

आयी हूं जगाने सामर्थ शक्तियों को - आप उठकर तो देखिए...

चमकना है गर सूरज की तरह जमाने में

दिनकर सा पहले जलकर तो देखिए...


सुना है योग्यता क्षमता - समान होती नहीं सबमें 'सागर'

है समान अवसर पे हक सभी का - आप भी क्षमता बदलकर तो देखिए...

चमकना है गर सूरज की तरह जमाने में

दिनकर सा पहले जलकर तो देखिए...


   


Rate this content
Log in

More hindi story from RAMESH ' SAGAR ' रमेश ' सागर '

Similar hindi story from Inspirational