खुद को सँवार लोगी
खुद को सँवार लोगी
तुम कोशिश तो करो खुद को सवार लोगी
जल्दी नही होगा सब कुछ थीदा सब्र करो
ये मुश्किल भी आसानी से पार कर जाओगी
क्यों डरती हो सब सही होगा भरोसा रखो
हर काम को अपना मन लगाकर करो
फिर तुम जीत की तरफ आगे बढ़ जाओगी
तकलीफ़ बस थोड़े ही दिन की है
ओर फिर तुम हारी हुई बाजी भी जीत जाओगी।
