STORYMIRROR

syed abdul Basith

Tragedy

2  

syed abdul Basith

Tragedy

ज़िन्दगी के कुछ हसीन पल

ज़िन्दगी के कुछ हसीन पल

1 min
530

कहानी कुछ ऐसी है के मैंने आज तक किसी को इतना नहीं चाहा जितना

के मैंने एक पल में पूरी ज़िंदगी को बस एक पल में जी लिया था।

मेरी ज़िंदगी में एक हसीन सा ख़्वाब था, जो बस मैंने उसको अपनी ज़िंदगी का हमसफर बनाना चाहा था। लेकिन तक़दीर को कुछ और ही मंजूर था!


जो पल भर की खुशी देके बस ज़िंदगी भर का ग़म दे गया था।

आज पल पल रो रहा हूँ के वो फिर से लौट आ जाये मेरी ज़िंदगी में दोबारा। हर दुआ में एक ही बस फरियाद होती है। लेकिन जो चला गया वो फिर से दोबारा नहीं आ सकता है...!


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Tragedy