हमने सिर्फ मुस्कुराना सीखा हे!
हमने सिर्फ मुस्कुराना सीखा हे!
दिक्कतों से हमने हमेशा रुकना नहीं बस आगे बढ़ना सीखा है। सफर चाहे जैसा भी हो बस उस सफर में आगे बढ़ना सीखा है। माना की तमाम दिक्कतें है हमारे जीवन में फिर भी उन दिक्कतों से हमने हमेशा हिम्मत से उन परिस्थितियों का सामना करना सीखा है। वक़्त का अंजाम चाहे जो हो ज़िन्दगी में लाख ग़म क्यों न हमें घेर ले फिर भी हमने बस उनसे सिर्फ और सिर्फ मुस्कुराना सीखा है और सच्चे दिल से मुस्कुराते हुए जीवन के हर पल में ख़ुशियाँ बाँटना सीखा है !