STORYMIRROR

Knowledge ever shared with you

Tragedy

2  

Knowledge ever shared with you

Tragedy

हिम्मती लड़का पर बहुत डरपोक।

हिम्मती लड़का पर बहुत डरपोक।

2 mins
2.2K

यह बात आज से 30 साल पहले की है जब 4 दोस्त एक कमरे में रहते थे। उनमें से एक के घर शादी पड़ी जिसमें चारों को जाना था सभी तैयार हो गए और गाँव के लिए रवाना हो गए। जब वे गाँव पहुंचे तो वहां पर एक दोस्त ने कहा जिसके यहां शादी थी "मेरे घर के पास एक भूतिया पेड़ है जिसमें रात के 11:00 बजे जो भी जाता है और उसमें कील लगाता है वह कभी जिंदा वापस नहीं आता" इस बात पर बाकी सारे दोस्तों ने नाराज़गी दिखाई पर एक ने कहा कि "मैं जाऊँगा और कील गाड़ कर आऊंगा" इस पर बाकी दोस्त उसे कहने लगे "ठीक है जाओ"

रात के 11:00 बज चुके थे, सभी ने कहा "अब समय हो गया है जाओ।" उसने कील और हथौड़ा उठाया और निकल गया वह वहां गया कील गाड़ा और मर गया। जब सवेरे पुलिस गई वहां पर जांच करने तो पुलिस ने कहा "यह लड़का बहुत हिम्मती था यह यहां पर आया, कील को लगाया लेकिन अंधेरा होने के कारण इसका शर्ट भी उसी कील के साथ अंदर चला गया था। और इसे लगा कि किसी भूत ने इसे पकड़ लिया है। और डर के मारे यह मर गया।" खैर बात जो भी हो यह सिद्ध हो गया था कि कोई भी वहां पर जाता है और कील लगाता है तो वापस नहीं आता।


Rate this content
Log in

More hindi story from Knowledge ever shared with you

Similar hindi story from Tragedy