STORYMIRROR

Poonam Gupta

Inspirational

4  

Poonam Gupta

Inspirational

गुरु

गुरु

1 min
412


सर्वप्रथम गुरु माता होती है

गुरु जीवन का आधार है

अंधकार में दीपक का प्रकाश है

उच्च गुरु का जीवन में होना 

ईश्वर का वरदान है

गुरु विद्या और गुणों का सागर है

विद्या का धन सबको देकर

जीवन सबका सुखमय करते है

गुरु आशा और विश्वास है

ज्ञान और सदाचार का पाठ पढ़ाते है

अवगुण दूर कर हमें गुणवान बनाते है

कर्तव्य, संयम और धैर्य से 

सही पथ पर चलना सिखाते है

अंतर्मन का तम हरने को ज्ञान का दीप जलाते है

निश्चय हमारा अटल रखते है

मन में सदा भक्ति का भाव सिखाते है

भले बुरे का भेद बताकर सच्ची राह दिखाते है

गुरु ऐसा तेज है जिससे सारा संसार प्रकाशवान है

वैर न करें आपस में मिलकर रहना सिखाते है

गुरु ब्रह्मा गुरु ही विष्णु साक्षात परब्रह्मा गुरु का अवतार है

गुरु के चरणों में शत शत प्रणाम है



Rate this content
Log in

More hindi story from Poonam Gupta

Similar hindi story from Inspirational