STORYMIRROR

Yash Raj

Tragedy

3  

Yash Raj

Tragedy

गुमनाम कलाकार

गुमनाम कलाकार

3 mins
639

शाम का समय था , मेरा मित्र सलीम मेरे घर आया । उसका चेहरा देखकर लग रहा था कि वह बहुत दुखी है । उसने मुझसे कहा कि " मेरे दादा जी का देहांत हो गया है ।" यह बात सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ । मैं सलीम के साथ उसके घर पहुंचा । उसके आंगन में कई लोग एकत्रित हुए थे । मैं उसके साथ उसके कमरे में गया । अक्सर मैं सलीम के घर के आंगन से ही वापस लौट जाया करता था । जब मैं उसके कमरे में गया तो मैंने देखा कि उसके कमरे की दीवारों पर उसके दादा जी की तस्वीरें लगी हुई थी । उसके दादा जी उन तस्वीरों में कई बड़े कलाकारों के साथ थे । मुझे यह देखकर बहुत आश्चर्य हुआ कि जिस व्यक्ति को मैं केवल आंगन में हुक्का फूंकते देखा करता था , उस व्यक्ति का उठना बैठना कई बड़े कलाकारों के साथ था । सलीम ने मुझे उनके दादा जी के बारे में बताया कि उसके दादा जी हिंदुस्तान के कई बड़े कलाकरों के गायन में साथ देते थे । कई बड़े कलाकार उनके बिना अपने गायन का आगाज नही करते थे । वे सारंगी बजाया करते थे । सलीम ने भावुक होते हुए फिर बताया कि जब वह छोटा था तब कई कलाकारों का उसके घर आना जाना लगा रहता था । जैसे जैसे समय बीतता गया वैसे वैसे लोग आने कम हो गए और दादा जी ने भी घर से बाहर निकलना बंद कर दिया । वे गुमनामी का जीवन जीने लगे । वे अपने पुराने दिनों को याद करके सारंगी बजाया करते थे ।


सलीम के इतना कहते ही उसके कमरे में रखा टेलीफोन बज उठा ,उसके पिता जी ने आकर फोन उठाया । बात करने के पश्चात पिता जी ने सभी को बुलाया और हर्षित होते हुए कहा कि गुलाम अली साहब का फ़ोन था , वे भी आ रहे हैं । करीब दो घंटे के बाद एक गाड़ी से दो सफेद पोशाक पहने व्यक्ति उतरे । उसमे से एक गुलाम अली साहब भी थी । वे दादा जी के मृत शरीर के पास आये और वहां बैठ कर बोले कि आज मैं जो भी हूँ केवल तुम्हारे कारण हूँ । उस दिन मुझे पता चला न जाने दादा जी जैसे कितने गुमनाम कलाकार होंगे जो अपना जीवन गुमनामी में व्यतीत कर रहे होंगे और मुख्य कलाकार के पीछे रहकर उनकी सहायता करते होंगे । किन्तु संगतकारों का आज समाज मे उतना नाम नहीं है । लोग उन्हें अच्छी दृष्टि से नहीं देखते । किन्तु मैं एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूँ कि संगतकारों का समाज के सामने न आना उनकी कमजोरी नही बल्कि उनकी मानवीयता है।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Tragedy