Anamika Agrawal

Inspirational

4  

Anamika Agrawal

Inspirational

गायत्री

गायत्री

2 mins
262


घर में काम करने वाली गायत्री को काम पर आने में कुछ दिनो से रोज देरी हो रही थी बार बार डांट खाकर भी वो चुप रहती कुछ बोलती नहीं उसकी इस चुप्पी मे अलग बात थी एकदिन मैं सोची कि उसके घर जाकर पता करना चाहिये आखिर बात क्या है मैं घर पहुंची तो वो घर में नहीं थी पता चला वो रोज सुबह पढ़ने जाती है मुझे आश्चर्य हुआ कि इसकी तो शादी होने वाली है फिर अभी पढ़ने की क्या उम्र उसकी ।जब मैंने उससे पुछा तो उसके जवाब को सुनकर मुझे उस पर गर्व हुआ ।उसका जवाब था कि वो तो अनपढ़ थी पर वह अपने होने वाले बच्चे का जीवन ऐसा नहीं नहीं चाहती थी।

गायत्री की शादी हो रही थी उस गांव मे सभी अनपढ़ थे ये बात उसे शादी के बाद पता चली उसके पति को जब पता चला कि गायत्री को पढ़ना लिखना आता है।तो सरपंच से बात करके वो आंगन बाड़ी खुलवाकर वहां पर गायत्री को बच्चो को पढ़ाने भेजने लगा अब गायत्री खुद के बच्चो के साथ पुरे गांव के बच्चो को पढ़ाती है बच्चो के साथ बड़े भी आते है पढ़ने उस आंगन बाड़ी में गांव वाले गायत्री को मास्टरनी जी कहते है आज मुझे बहुत खुशी होती है मेरे घर में काम करने वाली गायत्री अपनी मेहनत से अपनी पहचान बना पाई।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Inspirational