Shweta Shekhawat

Tragedy

2  

Shweta Shekhawat

Tragedy

एक थी झनकू

एक थी झनकू

1 min
105


झनकू की कहानी किसी फंतासी से कम नहीं है। गरीब घर में पैदा हुई झनकू को भुखमरी के कारण बचपन में ही ठाकुर के यहां बेच दिया गया। ठाकुर ने अपनी बेटी के ब्याह में उसे दासी के तौर पर काम करने के लिए भेज दिया।

काम करते करते कब जवानी की दहलीज पर कदम रखा और वह प्रेम में पड़ गई उसे पता नहीं चला और 

एक बेटी को पालते हुए और मालिकों का हुक्म बजाते हुए कब

उसकी जिंदगी गुज़र गई उसे पता नहीं चला कि अचानक

पेट में हुई बीमारी के कारण वह चल बसी।

रोटी कपड़ा और मकान व संतान सब कुछ मिला उसे नहीं मिला तो बस पति का नाम वह झनकू बनकर आई थी और

झनकू रहकर चली गई किसी ने उसे अपनाया नहीं बस इतनी सी है झनकू थी कहानी।



Rate this content
Log in

More hindi story from Shweta Shekhawat

Similar hindi story from Tragedy