एक मां का जन्म
एक मां का जन्म
वो बहुत नाराज थी , जब से उसे पता चला कि , वह मां बनने वाली है, तब से वह अनमनी रहने लगी और कुछ कुछ नाराजगी , अपने होने वाले बच्चे पर भी, क्योंकि यह मां बनने का सुख , उसके कैरियर की प्रगति के मार्ग में रुकावट डाल रहा था।
खैर वो दिन भी आया , जब उसकी गोद में एक नन्ही परी आई और उस परी ने जैसे ही अपने नन्हे हाथों से उसकी अंगुली को पकड़ा , सारी नाराजगी दूर हो गई और हां उसी समय *एक मां का भी जन्म हुआ* !