दुखद कहानी
दुखद कहानी
मोनू ओर प्रियंका कई सालों से अच्छे दोस्त थे। वे फ़ोन पर कई घंटो तक बातें किया करते और दिन भर हजारों मेसेज एक दूसरे को किया करते थे। जब तक वे साथ थे उन्हें किसी और की फ़िक्र नहीं थी । दुःख की आहट उनसे कोसों दूर थी।
सब कुछ बहुत अच्छा चल रहा था। लेकिन एक दिन मोनू ने पूरा दिन फ़ोन नहीं उठाया और न ही कोई मैसेज भेजा। प्रियंका को चिंता हुई कि कहीं कोई गड़बड़ है। रात और वो सो नहीं सकी। प्रियंका को लगा मानो किसी ने उसकी दुनिया ही उजाड़ दी हो। उसके साथ बिताए हर लम्हे उसके आँखों के सामने आने लगे और वो फफक कर रोने लगी। उसे कुछ समझ मे नहीं आ रहा था। वह बहुत अकेली और टूटी हुई महसूस कर रही थी। वह इस
बात को स्वीकार ही नहीं कर पा रही थी कि मोने उससे ऐसा कुछ कह सकता है प्रियंका जितना उसके बारे में सोचती है उतना ही रोती है। वह उसका नाम लेकर चिल्लाती, बाल नोचती और बार बार यही कहती तुमने ऐसा क्यों किया। फिर उसने आप को किसी तरह संभाला और और एक बार फिरसे कोशिश करने लगी अपने प्यार को मनाने के लिए।प्रियंका ने मोनू को फिर से फोन करती है और कहती है.. "हेलो।" वो कहता है "तुम मुझे क्यों कॉल कर रही हो।" लड़की कहती है, मैं तुम्हे कुछ बताना चाहती हूँ।" लड़का कहता है, "आगे बोलो।" लड़की कहती है, "मैं बस तुमसे यह जानना चाहती हूँ कि तुम मुझे क्यों छोड़ रहे हो, क्या तुम ठी हो?" मोनू कुछ नहीं बोलता और फोन काट देता है। इस बार प्रियंका पूरी तरह से टूट गई। इस उसने पूरी कोशिश भी की थी लेकिन हो सकता है कि वास्तव में मोनू को मेरे लिए कोई परवाह ही नहीं है। - उसने ऐसा सोचा अब वह उसका पहले जैसा दोस्त नहीं बहुत बदल गया था वह।वो रोती ही जा रही थी। उसके आंसू रुकने का नाम ही नहीं ले रहे थे। लेकिन फिर वह एकदम से शांत हो गई और ना जाने क्या सोचने लगी । फिर उसने एक चिट्ठी घर पर छोड़ी और बाहर चली गई। करीबन 5 घंटे बाद मोनू के घर में फोन की घंटी बजती है। इस बार प्रियंका की माँ फोन पर थी। प्रियंका को एक कार ने टक्कर मार दी थी और वह हस्पताल में भर्ती थी। मोनू तुरंत हस्पताल पहुंचा जहाँ प्रियंका को भर्ती कराया गया था।
लड़की ने लड़के का नाम लेते हुए अपनी आंखे खोली मोनू ने उसका हाथ अपने हाथ में लिया। और सिसक कर बोला, "मुझे माफ़ कर दो यह सब मेरी गलती से हुआ है लेकिन तुम एक बार जल्दी से सही हो जाओ। मैं वादा करता हूँ सब कुछ सही हो जाएगी इस पर प्रियंका ने कहा, "मैं शायद अब कभी भी सही नहीं हो पाऊंगी।" इस पर लड़का बोला, "नहीं प्लीज ऐसा मत कहो।" प्रियंका बोली, "बस मुझे एक बात बताओ तुमने ऐसा क्यों किया था।"मोनू ने बताया कि मुझे कैंसर है इसका मुझे पता कुछ समय पहले ही चला। मै ये सब बताकर तुम्हे दुखी नहीं करना चाहता था और क्योंकि मै तुमसे बहुत प्यार करता हूं। इस पर लड़की कहती है, मैं भी तुमसे बहुत प्यार करती हूँ ।" यह कहते हुए लड़की की दिल की धड़कन बंद हो गई।
मोनू को ऐसा नहीं करना चाहिए था अगर वो प्रियंका को सबकुछ बता देता तो वो दोनो कुछ पल जिंदगी के साथ जीते और न ही ये हादसा होता ।
