दरवाजा कुछ कहता है।
दरवाजा कुछ कहता है।
रात का समय अचानक कोई आवाज आई रमा ने सुनते ही मां को जगाया। माँ गहरी नींद में सो रही थी। रमा के जगाने पे भी नही उठी तब वह उस कमरे के दरवाजे की ओर चल पड़ी। सहमी डरी रमा को लगा हो न हो बिल्ली बॉबी ही होगी।
