STORYMIRROR

Gunjan Gayal

Inspirational

3  

Gunjan Gayal

Inspirational

दो मित्र

दो मित्र

2 mins
313

एक बार की बात है राजू और पप्पू दो पक्के मित्र थे ।राजू के घर की सिथ्ति अच्छी नहीं थी वो गरीब घर से था पप्पू के घर की स्थिति अच्छी थी ।एक बार वे दोनों घूमने गए, घूमते घूमते अचानक पप्पू को जोर से भूख लगने लग गई उसने राजू से बोला कि आज तुम मुझे कुछ खिलाओ राजू ने बोला ठीक है और छूपके से अपना पर्स खोला तो देखा कि पर्स में कुछ ज्यादा पैसे नहीं हैं तो वह राजू को एक छोटी सी दुकान में छोले पूरी खिलाने ले गया और पप्पू को छोले पूरी दी।

और पप्पू जैसे ही खाने लगा तो उतने में ही पप्पू का एक अमीर दोस्त वहां पर आ पहुंचा तो पप्पू को शर्म आने लगी और उसने वो खाना फेंक दिया और बोलने लगा राजू तुम मुझे ऐसी दुकान में खाना खिला रहे हो मैं तो अच्छे रेस्टोरेंट में खाना खाता हूं पप्पू राजू को डांटने लगा तभी यह बात सुनकर पप्पू का अमीर दोस्त बोला मैं तुम्हें अच्छे रेस्टोरेंट में खाना खिलाऊंगा तुम कल मेरे साथ चलना। पप्पू अपने अमीर दोस्त के साथ अच्छे रेस्टोरेंट में खाना खाने गया और छोले पूरी खिलाई और पप्पू खुश हो गया पप्पू ने बोला खाना तो अच्छा था तभी दोस्त ने बोला ये खाना उसी दुकान का है जहां तुम खाना फेंक कर आये थे तभी जाकर पप्पू को अपनी गलती समझ में आ गई और बोलने लगा मुझे वहां पर ऐसे खाना नहीं फेंकना चाहिए था। 


Rate this content
Log in

More hindi story from Gunjan Gayal

Similar hindi story from Inspirational