दंगा
दंगा
चारों ओर आग की लपटें शहर को झुलसा रही थी,
किसी ने हिन्दू बहुल इलाके जाते हुए कहा " ठीक वहाँ उस चौराहे पर हिन्दू मरा है " और दस मुसलमान मार दिए गए।
किसी ने मुस्लिम बहुल इलाके में अफ़वाह फैलाई एक मुसलमान मरा है और दस हिन्दू मार दिए गए।
सिमर कौर ने समाचार सूचना में सुना बीस लोगों की मौत हुई है।