STORYMIRROR

Seeker of Truth

Inspirational

4  

Seeker of Truth

Inspirational

बन ठन के रहने वाली औरत

बन ठन के रहने वाली औरत

1 min
31

बन ठन के रहने वाली औरत है वो

आदमी की इन्द्रियों में रस घोलने 

वाली औरत है वो

अपने शरीर को ही अपना हथियार 

मानने वाली औरत है वो 


पर एक न एक दिन तो उस औरत के 

खूबसूरत चेहरे पर बुढ़ापे की 

झुर्रियाँ आएगी और उसकी जवानी 

ढल ही जाएगी और शायद तब 


वो अपने चाहने वालों से उपेक्षा की 

शिकार होगी और यह उपेक्षा उसके 

अंतर्मन पर गहरी चोट करेगी और शायद 

तब ही वो सुनेगी अपनी चेतना की पुकार 

जिसे मुक्ति की आकांक्षा है।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Inspirational