STORYMIRROR

भीख

भीख

2 mins
13.5K


(दृश्य: एक भिखारी मंदिर के सामने भीख माँगने बैठा हुआ था। वहाँ से गुजरती एक बच्ची उसे देखकर रुक गयी।)
बच्ची: अंकल आप रोज़ इतनी धूप में बैठ कर क्या करते हो।
भिखारी: बेटा मैं यहाँ मंदिर आते जाते लोगों के लिए इंतज़ार करता हूँ।
बच्ची: लेकिन क्यों?
भिखारी: लोग मंदिर जाते हैं और जाते जाते मेरे झोली में पैसे डालते हैं।
बच्ची: लोग आप को मुफ्त में पैसे क्यों देते हैं?
भिखारी: बेटा, मुफ्त में लोग कुछ भी नहीं देते। न मैं मुफ्त में कुछ लेता हूँ। मैं यहां बैठ पुण्य बेचता हूँ।
बच्ची: पुण्य? वह क्या होता है?
भिखारी: लोग यहां जिंदगी में किए हुए पाप छोड़ कर पैसे दे कर पुण्य खरीद कर ले जाते हैं।
बच्ची: अच्छा, ऐसा है क्या? तो आप के पास ढ़ेर सारा पुण्य होना आवश्यक है ताकि आप लोगों को दे सको। ठहरिए, मैं आप को कुछ देती हूँ।
[दृश्य: उस बच्ची ने इधर उधर देखा और रास्ते के किनारे से एक फूल तोड़ ले आई। उसे उस भिखारी को दिया।]
बच्ची: अंकल ये मेरी आज तक कमाए हुए पुण्य है इसे आप रख लीजिए और ये भी दे दीजिए।
(दृश्य: भिखारी के आँखे अश्रु से भर आये। उसने फूल ले लेकर आशीर्वाद दिया।)
भिखारी: बेटा आप के पास भगवान का दिया पवित्र मन है, आप बड़े हो कर भी ऐसे ही रहना, कभी मत बदलना।

(दृश्य: वह भीगे नयनों से उस बच्ची को देखते रह गया। उसे ऐसे प्रतीत हो रहा था जैसे स्वयं भगवान एक बच्ची के रूप में उसके सामने प्रकट हैं।)

 


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Children