STORYMIRROR

Sanjeet Aarya

Inspirational

3  

Sanjeet Aarya

Inspirational

बेजान मुस्कान

बेजान मुस्कान

1 min
499

तेरे माथे की ये छोटी सी बिंदिया

शायद उड़ाती है तेरी रातो की निंदिया,

तेरी ये चंचल हसीन सी मुस्कान 

किसी अपनों से हुई थी बेजान।


तेरी ये पलकों की काली सायें

तुझे अपनी भूल की याद दिलाए

तेरी खूबसूरत चेहरे की एक झलक

खोले हर मुश्किलों की फलक।


तू न सोच अपनी मंजिल के रास्ते

सबसे बड़ा खुदा ही है तेरे वास्ते,

रखना होगा खुद को यूँ संभाल कर

जैसे भोले रखते, गंगा जी को बाल पर।


तू कर हर वो काम जो लगे नाक़ाम

ताकि दुनिया भी करे तुझे सलाम।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Inspirational